Last Updated on 05/02/2023 by Manoj Verma
OMR Full Form in Hindi | OMR Sheet Full Form in Hindi | OMR Full Form Meaning in Hindi
दोस्तों आपने भी कभी ना कभी ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा जरूर दी होगी. तो आज इस पोस्ट में OMR full form क्या है जानने वाले है.
OMR Full Form English में Optical Mark Recognition होता है.
OMR फुल फॉर्म इन कंप्यूटर का हिंदी में अर्थ ऑप्टिकल मार्क मान्यता होता है. यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें मानव द्वारा लगाये गये चिन्ह को पहचान किया जाता है.
इसका सबसे अधिक उपयोग परीक्षा में परिणाम को ज्ञात करने के लिए किया जाता है
इस तकनीक में जो मशीन उपयोग में लाया जाता है. उसे Optical Mark Reader कहा जाता है. इस मशीन से मानव द्वारा बनाए गये चिन्ह को पढ़ा जाता है. जिससे परीक्षा का परिणाम, सर्वे रिर्पोट तैयार करने में उपयोग में लाया जाता है.
जब किसी परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते है. परिक्षार्थी भी भारी संख्या में भाग लेते है. परीक्षा का परिणाम जारी करने में समय भी कम होता है. तब Optical Mark Recognition का इस्तेमाल आवश्यक हो जाता है. आजकल इसी तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है.
Contents
OMR Sheet Definition
ओएमआर Sheet एक ऐसी सीट होती है जिसका इस्तेमाल Multiple Choice Question वाले टेस्ट का जवाब देने के लिए किया जाता है. ओएमआर सीट में हर प्रश्न के जवाब के लिए गोले बने होते हैं, सही जवाब वाले गोले को काली पेन या पेसिंल से भरना होता है.
OMR Full Form in Computer

OMR Full Form in English Optical Mark Recognition होता है.
इन्हे भी पढ़े – SDM full form in hindi
OMR Invention (ओएमआर की उत्पत्ति)
OMR का आविष्कार सन 1991 में Micheal Sokolski के द्वारा किया गया था. जो पोलिश मूल के एक अमेरिकी डिज़ाइन इंजिनियर थे.
History of OMR (ओएमआर का इतिहास)
- पहला मार्क सेस स्कैनर IBM 805 टेस्ट स्कोरिंग मशीन था. यह पृष्ठ को स्कैन करने वाले तार ब्रश के जोड़े का उपयोग करते हुए ग्रेफाइट पेंसिल लेड की विद्धुत चालकता को भांप कर निशान पढ़ा करता था.
- सन 1930 में आई बी एम में रिचर्ड वारेन परीक्षण स्कोरिंग के लिए Optical Mark Sense System का प्रयोग किया था.
- पहला सफल Optical Mark Sense Scanner Everett Franklin Lindquist ने विकसित किया था.
- इसी अवधि में IBM ने एक सफल Optical Mark Sense Test Scoring मशीन भी विकसित किया था.
- सन् 1962 में IBM 1230 Optical Mark Scoring Reader के रुप में इस्तेमाल किया गया था.

Uses of OMR Sheet
- परीक्षा का परिणाम,
- सर्वे रिर्पोट तैयार,
- वस्तुनिष्ठ प्रश्ऩ,
- चुनाव
- लौटरी
- बैंकिग एवं बीमा
- सर्वेक्षण
- मुल्याकंण
इन्हें भी पढ़े – IDBI Personal Loan Kaise Le
Advantages of OMR
- OMR सीट स्कैनर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि घंटे भर में लगभग 10000 कॉपियों की जांच की सकती है.
- जब हम Computer या Mobile कीबोर्ड द्वारा डाटा एंट्री करते हैं. तो गलतियाँ होने की संभावना रहती है. जबकि अगर Optical mark reader से डाटा को एंट्री करते हैं तो गलतियाँ होने की गुंजाइश कम होती है
- समय की बचत भी होती है
- बहुत कम समय में अधिक काॅपियों की जाँच करने में सक्षम हो जाते है
- कॉपी की जाँच करने में गलती होने की संभावना भी कम हो जाती है
- बहुत सरलता के साथ डाटा को कलेक्ट किया जा सकता है.
Dis-advantages of OMR
- OMR शीट को अच्छे से भरा जाना जरूरी होता है क्योंकि अगर हम मार्कशीट को ठीक से डार्क नहीं करते है तो ऑप्टिकल मार्क रीडर उस डाटा को कलेक्ट नहीं करेगा.
- सामान्यत OMR का इस्तेमाल केवल उन्हीं डाटा को कलेक्ट करने के लिए किया जाता है जिसमें एक से अधिक Options का चुनाव करना हो, अगर आप सिंगल डाटा कलेक्ट करना चाहते हैं तो आप OMR का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.
Function’s of OMR
- OMR Sheet को OMR स्कैनर मशीन में डाला जाता है.
- स्कैनर एक लेजर लाइट को सीट पर Scroll करता जाता है.
- OMR स्कैनर मशीन केवल काले घेरे वाले निशानों को स्कैन कर लेता है.
- OMR Sheet में जहाँ पर गोलों को पूरा काला किया गया होता है
- वहां से कम मात्रा में लाइट वापस आती है और
- जहाँ पर गोलों को काला नहीं किया गया होता है वहां से लाइट अधिक मात्रा में वापस लौटती है.
- और इस तरह से ऑप्टिकल मार्क रीडर सही उत्तरों की जाँच कर लेता है.

Other Uses of OMR Sheet
आजकल बहुत सारे विभागों में डेटा इनपुट को सुरक्षित, सरल और तेजी से करने के लिए OMR सीट का इस्तेमाल किया जाता है,
ओएमआर सीट कैसे भरें (How to fill OMR Sheet)
OMR सीट को भरने की प्रकिया की जानकारी OMR सीट पर ही दी गई होती है, लेकिन जो लोग पहली बार OMR शीट भरने जा रहे होगें, उन्हें OMR Sheet को भरते समय निम्नलिखित बातों काे ध्यान अवशय रखना चाहिए –
- OMR सीट को भरते समय गोले को पूरा काला कर दें, अगर आप अधुरा काला करेंगे तो OMR स्कैनर उसे पढ़ नहीं पायेगा,
- गोला भरते समय यह ध्यान में रखें कि केवल गोले के अन्दर ही भरें, गोले की लाइन से बाहर न जायें.
- गोला को भरते समय उसे बार–बार बिगाड़े नहीं.
- सही उत्तर सोच – समझ कर ही गोला को भरें, अगर आपके एक गोला काट कर उत्तर दुसरे गोले में भरा है तो OMR स्कैनर उसे Read नहीं कर पायेगा.
- गोले को काला करने के अतिरिक्त उसमें कोई अन्य निशान नहीं लगाये.
Conclusion (निष्कर्ष)
अंत में कहना है कि दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको OMR Full Form, omr sheet kaise bhare से संबंधित पूरी जानकारी हिंदी में आसान शब्दों में देने की कोशिश की है जिसे पढने के बाद आपको OMR स्कैनर, ओएमआर Sheet के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.
आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से ओएमआर फुल फॉर्म or optical mark recognition meaning in hindi जरुर पसंद आया होगा,
इन्हें भी पढ़ें –
- नया Computer खरीदने से पहले इन 9 बातों का ध्यान रखे
- समय सबसे बड़ा धन | Time is Money
- शेयर ट्रेडिंग: बिजनेस या जुआ – क्या है जाने ?
FAQs For OMR Full Form
OMR कंप्यूटर की कौन सी डिवाइस है?
OMR कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस होती है.
OMR full form in English
OMR का पूरा नाम Optical Mark Recognition होता है.
OMR रीडर का क्या काम होता है?
OMR रीडर का प्रमुख काम OMR Sheet को पढना होता है.
OMR का अविष्कार किसने किया?
OMR का आविष्कार Micheal Sokolski ने किया था.
OMR शीट क्या होती है?
OMR शीट एक ऐसी Sheet होती है जिस पर बहुविकल्पीय प्रशनों के जवाब गोलों को भरकर दिया जाता है.
omr फुल फॉर्म इन कंप्यूटर क्या है?
Optical Mark Recognition
OMR का मतलब क्या होता है?
OMR का मतलब Optical Mark Reader या Optical Mark Recognition होता है, OMR को हिंदी में इसे “ऑप्टिकल निशान मान्यता” कहते हैं
OMR कौन सी डिवाइस है?
OMR (Optical Mark Reader) यह एक ऐसा डिवाइस है जो किसी कागज की शीट पर किसी प्रकार के लिकावट या निशान यथा पेन्सिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति है या अनुपस्थिति को दर्शाता है। इसमें प्रकाश पूँज को कागज पर प्रवाहित किया जाता है। जिन स्थानों पर चिन्ह नहीं होते वहां से प्रकाश गुजर जाता है और जहां पर चिन्ह होते हैं वहां पर प्रकाश आगे की ओर रूक जाता है।