Last Updated on 28/11/2021 by Manoj Verma
SDM का फुल फॉर्म क्या होता हैः नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट पर आपका स्वांगत है, आज इस पोस्ट के माध्यम से SDM full form के बारे में जानकारी देने वाले है, SDM full form के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।
जिले की सभी जमीन और व्यापार की देख रेख करने के लिए वर्तमान समय में सभी जिलें में एक उप प्रभागीय न्यायधीश की आवश्यकता होती है, जिस कारण से प्रत्येक जिले में SDM के पद होते है,
क्योंकि एसडीएम मुख्य रूप से जिले की सभी जमीन और व्यापार की देख रेख करने के लिए अपने मन मुताबिक़ कुछ फैसले लेते है। इसके अलावा जिले की सभी भूमि का लेखा – जोखा करने का काम पूरा करने वाला वह एसडीएम ही होता है, यह एक सम्मानीय पद होता है,
जिसमें व्यक्ति को सम्मान के साथ-साथ अच्छा वेतन भी प्रदान किया जाता है। यदि आप भी एसडीएम के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट पर आपको SDM (एसडीएम) का फुल फॉर्म क्या है, SDM का मतलब क्या है ? इसके बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।
SDM (एसडीएम) का फुल फॉर्म
SDM full form in english = Sub Divisional Magistrate
SDM full form in hindi = उप प्रभागीय न्यायाधीश
SDM का क्या मतलब होता है,

SDM जिला पदाधिकारी के बाद एक बड़ा अधिकारी होता है, जो मुख्य रूप से अपने जिले के प्रशासनिक, विकास, न्याय और व्यवस्था बनाये रखने से संबंधित कार्यों को करने की जिम्मेदारी निभाते है |
इसके साथ ही एसडीएम कानून और व्यवस्था का रखरखाव उनका पालन, आंसूगैस के गोले छोड़ने, कर्फ्यू को लगाने और भी सरकारी कानूनी कार्यो की अनुमति प्रदान करते है।
इसके साथ ही साथ एसडीएम प्रमाण पत्र बनाने का काम , शपथ पत्र, विवाह पत्र जारी करने आदि कामों को करते है |
इन्हें भी पढ़ें – सरल कम लागत वाले लघु एवं फायदेमंद व्यवसाय
SDM (एसडीएम ) पद हेतु शैक्षणिक योग्यता (EDUCATIONAL QUALIFICATION)
SDM पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होता है |
SDM (एसडीएम) पद हेतु आयु सीमा (AGE LIMIT)
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए,
- अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी आवश्यक है
- अनुसूचित जाति और जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
- दिव्यांग अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 55 वर्ष होना अनिवार्य है।
SDM पद हेतु चयन प्रक्रिया (SELECTION PROCESS)
SDM Post हेतु Examination तीन चरणों में आयोजित किया जाता है |
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न (PRELIMINARY EXAM PATTERN)
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है-
प्रश्न पत्र अंक
सामान्य ज्ञान 1 – 200
सामान्य ज्ञान 2 – 200
मुख्य परीक्षा पैटर्न (MAIN EXAM PATTERN)
मुख्य परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-
प्रश्न पत्र – अंक
हिंदी – 150 अंक
निबंध – 150 अंक
सामान्य अध्ययन 1 – 200 अंक
सामान्य अध्ययन 2 – 200 अंक
सामान्य अध्ययन 3 – 200 अंक
सामान्य अध्ययन 4 – 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 1 – 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 2 – 200 अंक
साक्षात्कार (INTERVIEW)
इन दोनों Exam में अभ्यर्थी को सफल होने के बाद अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जिसमें अभ्यर्थी की योग्यता का आकलन किया जाता है | इसके बाद साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी का चयन एसडीएम के पद पर कर दिया जाता है |
अंत मेंः- आशा करते है इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हाँ तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें, पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
,