Doctor Kaise Bane | MBBS डाॅक्टर कैसे बनें ?

Rate this post

Doctor Kaise bane : दोस्तों आज के समय में तरह तरह की बिमारियाँ सामने आ रही हैं, जिसके अनुपात में लोगों की आमदनी नहीं बढ़ रही है, ऐसे में लोग बीमारी का ईलाज पूरी तरह से कराने में सक्ष्म नहीं होते है, डाॅक्टर की संख्या भी ज्यादा नहीं है, ऐसे में डाॅक्टर भी काफी ज्यादा फीस की मांग करते है। फिर भी डाॅक्टर के यहाँ काफी भीड़ लगी रहती है,

आबादी के अनुसार हर जगह डाॅक्टर भी प्रयाप्त नहीं है, ज्यादा आमदनी के कारण डाॅक्टर शहर में ही रहना ज्यादा पंसंद करते है। इस तरह गाँव तो भगवान भरोसे जीवन यापन कर रहे है।

आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थी उस क्षेत्र का चुनाव कर रहे हैं जहां पर करियर का स्कोप बहुत ही ज्यादा होता है। ज्यादातर विद्यार्थी अपने भविष्य में इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहते हैं क्योंकि आज के इस समय में डॉक्टर और इंजीनियरिंग की माँग सबसे ज्यादा है।

लेकिन डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं होता है जितना हम समझ लेते हैं क्योंकि एक सफल डॉक्टर बनने के लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एमबीबीएस डॉक्टर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी हिन्दी में दे रहे हैं। अगर आप भी एक जानकार डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि किसी भी कैरियर का चुनाव करने से पहले उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी होता है।

DOCTOR कैसे बनें

Doctor Kaise Bane | डॉक्टर कैसे बने?

अगर आप एक सफल डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको एमबीबीएस की डीग्री हासिल करना पड़ता है जिसमे लगभग 4 से 5 साल का समय लगेगा। उसके बाद किसी भी सरकारी अस्पताल में आपको 1 साल की इंटर्नशिप करनी पड़ेगी। जिसके बाद आप मास्टर ऑफ डॉक्टर (MD) या मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) की डीग्री हासिल करनी पड़ती है।

एमबीबीएस कोर्स की फीस एवं अवधि क्या हैं ?

एमबीबीएस कोर्स की अवधि 4 साल 6 महीने की होती है। जिसमे 9 सेमेस्टर होते है। फिर एक वर्ष की इंटर्नशिप होती है। एमबीबीएस कोर्स करने में 5 साल का समय लग जाता है। भारत में कुल 541 एमबीबीएस कॉलेजों में एमबीबीएस मेडिकल की सीटें कुल 82,926 हैं, जिसमें सरकारी 278 और प्राइवेट कॉलेज 263 शामिल हैं। अगर आप एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज से करते हैं तो आपको 1,000 से लेकर 30,000 तक की फीस देनी होती है, लेकिन अगर आप यह कोर्स प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 लाख से 20 लाख तक की फीस जमा करनी पड़ती है।

  • AIIMS की Fees लगभग 1 हजार रूपये है।
  • दिल्ली में एमबीबीएस की Fees 1355 से लेकर 50 हजार रूपये है।
  • यूपी और आईपी यूनिवर्सिटी में सालाना Fees 6 हजार से 50 हजार रूपये है।
  • Private University में 10 से 20 लाख रूपये हर साल की Fees है।
अन्य पढ़ेः-  Vaccine Certificate Download Kaise Kare | वैक्सिन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

10th की परीक्षा बायोलॉजी और फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय से करे


एक सफल डॉक्टर बनने के लिए आपको बायोलॉजी बहुत ही ध्यान से पढने कि जरूरत होती है, क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए यह आपका पहला कदम होता है। आपको दसवीं की परीक्षा बायोलॉजी और फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों में बहुत अच्छे नंबर से पास करनी पड़ेगी।

12th की परीक्षा बायोलॉजी और फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय से करे

10वीं परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करने के बाद 12वीं की परीक्षा भी आपको साइंस में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी में अच्छे नंबरों के साथ पास करनी पड़ेगी। कम से कम 12वीं परीक्षा में 50% अंक लाना अनिवार्य होता है क्योंकि उसके बाद ही आप मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं।

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम

जैसे कि ऊपर बताया कि 12वीं परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करने के बाद ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा में बैठ सकते है। फिर अच्छे अंक से एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा। इस परीक्षा को देने के लिए आपको ग्यारहवीं परीक्षा से ही तैयारी शुरू कर देनी होगी क्योंकि यह बहुत कठिन परीक्षा होती है। अगर आप एंटरेंस परीक्षा में जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो इस परीक्षा में पास करना कठिन हो जाएगा। एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको विषय को समझ कर पढ़ाई करनी है रट्टा मारने की बिल्कुल भी कोशिश नहीे करें।

एंट्रेंस परीक्षा में आपसे 11वीं और 12वीं में जो पढ़ाई की है उसी से रिलेटेड प्रश्न आते हैं। इस परीक्षा के लिए आप अपनी तैयारी पहले से ही कर ले क्योंकि 12वीं परीक्षा पास करने के बाद आपको ज्यादा समय नहीं मिलता। अगर आप चाहे तो इस परीक्षा की तैयारी के लिए किसी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट में कोर्स कर सकते।

एंट्रेस एग्जाम्स के लिए अप्लाई करें

बारहवीं परीक्षा कम से कम 50% अंकों से पास करने के बाद आप इस परीक्षा को देने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। अगर आपके बारहवीं परीक्षा के फाइनल एग्जाम नहीं हुए हैं तो भी आप ऑल इंडिया मेडिकल एग्जाम या फिर स्टेट लेवल के फॉर्म भर सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम के मार्क्स पर ही यह निर्भर करता है कि आपको कौन से कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा क्योंकि रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग की जाती है और उसकी ग्रेड के हिसाब से ही आपको किसी कॉलेज में एडमिशन मिलता है। तो एम्स (AIIMS) , एम्एचसीइटी (MH –CET) , एआईएमपीटी (AIMPT) इत्यादि जैसे बड़े बड़े एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है।

अन्य पढ़ेः-  OMR Full Form - Uses, Types, History & Advantages of OMR

अगर आप एक सफल डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं तो आपको इस परीक्षा में पास होना होगा। और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम्स में बहुत अच्छे नंबरों से पास हो जाते हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज एडमिशन मिल जाता है जिसमें आपको बहुत ही कम फीस जमा करना पड़ता है।

Doctor kaise bane

Entrance Exam List

  • AIIMS – Entrance Examination – All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
  • AIPMT – All India Pre-Medical/Pre Dental Entrance Examination (AIPMT)
  • MH CET – Maharashtra Common Entrance Test
  • DPMT – Delhi University Pre-Medical Test
  • PMET – Punjab Medical Entrance Test)
  • UPMT –Uttar Pradesh medical entrance Test

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर डिग्री Complete करे

एंट्रेंस Exam को Pass करने के बाद आपको एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगी। एडमिशन लेने के बाद एमबीबीएस कोर्स करने में आपको लगभग 4 से 5 साल का समय लगेगा। एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए आपको किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में 1 वर्ष का इंटर्नशिप भी करना होगा। जिसके बाद आप एक सफल डॉक्टर बन पाएंगे।

डॉक्टर की कौन कौन सी डिग्री होती है?

किए जाते हैं छात्रों को जिस भी क्षेत्र में रुचि है वह अपनी रूचि के अनुसार उसका चुनाव कर सकते हैं। डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करे उसके लिए नीचे लिस्ट में देख सकते हैं-

  • MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
  • BDS (Bachelor of Dental Surgery)
  • BAMS (Bachelor of Ayurvedic medicine and Surgery)
  • BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
  • B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing)
  • B.Pharm. (Bachelor of Pharmacy)
  • Pharm D (Doctor of Pharmacy)
  • BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)
  • BPT (Physiotherapy)

Complete Your Internship

इस Steps को सफलतापूर्वक पास करने के बाद 1 साल की इंटर्नशिप करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। 1 साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा डिग्री दे दी जाती है जिसके बाद आपको किसी भी हॉस्पिटल में डॉक्टर की जॉब मिल जाती हैं या अगर आप डॉक्टर फील्ड में स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो आप अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख सकते हैं यानी पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

अन्य पढ़ेः-  Bihar Caste Certificate Online | बिहार में जाति -प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये।

MBBS Course Collages In India

  • AIIMS – All India Institute Of Medical and Science
  • Delhi University
  • Grand Medical Collage – ( Mumbai )
  • Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research ( Puducherry )
  • Christion Medical Collage ( Tamil Nadu )
  • Lady Hardinge Medical Collage ( New Delhi )
  • King George’s Medical University ( Lucknow, Uttar Pradesh )
  • Banaras Hindu University

सस्ते मेडिकल कॉलेज के नाम

  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC) मैंगलोर
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) नई दिल्ली
  • मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) नई दिल्ली
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) नई दिल्ली
  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JLN) अजमेर
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) वेल्लोर
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज (MMC) चेन्नई

MMC Madras Medical College, Chennai

Fee Structure

The fee structure for the University is different for different departments and there is a fee for the admission process as well. The fee is as follows:

  • MBBS : Rs. 112,750
  • BPT, B.Pharm, B.SC (Nursing) : Rs. 64,640
  • DM, M.CH, M.S, M.D : Rs. 92,565
  • M.Pharm : Rs. 47,000
  • M.SC (Nursing) : Rs. 56,455
  • Diploma: Rs. 7,600

NEET 2019 Tamil Nadu State Quota(SQ) Cut-off for MMC Chennai as shown below: 

CategoryCutoff
OC618
BC592
BCM560
MBC547
SC482
SCA432
ST420

NEET 2018 Tamilnadu State Quota(SQ) Cut-off for MMC Chennai as shown below: 

CategoryCutoff
OC548
BC499
MBC457
BCM450
SCA345
SC380
ST308

PG Courses

MMC offers the highest number of Post Graduates courses in Tamilnadu and has 180 MD seats available across various medical streams and 49 Master in Surgery Seats. Apart from these, Madras Medical College conducts super specialty courses for 126 seats.

TypePG CourseSeats
MDPHARMACOLOGY04
MDRADIODIAGNOSIS05
MDMICROBIOLOGY10
MDPHYSIOLOGY05
MDBIO-CHEMISTRY10
MDTB & RESPIRATORY03
MDPSYCHIATRIC MEDICINE10
MDGERIATRICS09
MDLEPROSY & DERMATOLOGY10
MDPAEDIATRICS17
MDANAESTHESIOLOGY22
MDRADIOTHERAPY04
MDSOCIAL&COMM.MEDICINE10
MDPATHOLOGY18
MDFORENSIC MEDICINE03
MDGENERAL MEDICINE35
MDVENEREOLOGY03
MDPM & REHABILITATION02
MSENT06
MD/MSOPHTHALMOLOGY30
MD/MSANATOMY03
MSORTHOPAEDICS13
MD/MSOBSTETRICS & GYNAE13
MSGENERAL SURGERY30
DMCARDIOLOGY14
DMRHEUMATOLOGY04
DMGASTROENTEROLOGY06
DMCLINICAL HAEMATOLOGY02
DMONCOLOGY04
DMNEPHROLOGY06
DMNEUROLOGY14
DMINTERVENTIONAL RADIOLOGY02
DMHEPATOLOGY02
DMNEONATOLOGY08
M.Ch Neuro Surgery09
M.ChSurgical Gastroenterology06
M.ChEndocrine Surgery02
M.ChVascular Surgery06
M.ChPaediatric Surgery09
M.Ch Plastic Surgery08
M.ChThoracic Surgery14
M.ChUrology/Genito-Urinary Surgery08
M.ChSurgical Oncology02

एमबीबीस डॉक्टर की सेलरी

एमबीबीस डॉक्टर की प्रतिमाह सेलरी काफी अच्छी है। MBBS डॉक्टर की सैलरी की सरकारी अस्पताल मे 35,000/- से 40,000/- की होती है। वेतनमान के अनुसार इनकी सैलरी बढ़ती रहती है।

  • JIPMER – पैकेज 40000 से 100000 तक
  • AFMC – Armed Force Medical College – का पैकेज रैंक पर निर्भर करता है, ये 57,000 से 2,11,600 तक रैंक के अनुसार होता है।
  • नेवी के कॉलेज – पैकेज 1.20 लाख प्रतिमाह
  • आर्मी कॉलेज – पैकेज 80 हज़ार प्रतिमाह
  • प्राइवेट कॉलेज – 60,000 से 70,000 तक प्रतिमाह


सेल्फ प्रैक्टिस

इसमें तो आप अनुमान ही नहीं लगा सकते है,

Manoj Verma
Manoj Vermahttp://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles