Sarkari Tender (सरकारी टेंडर) में Online कैसे भाग लें

Rate this post

Sarkari Tender (सरकारी टेंडर) में Online कैसे भाग ले की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हिन्दी में दी जा रही है। दोस्तों Sarkari Tender (सरकारी टेंडर) में Online भाग लेना आज के समय में ज्यादा कठिन नहीं है क्योकिं अभी हर सरकारी विभाग में Tender के सभी कार्य को कम्प्युटर द्वारा किया जा रहा है।

Sarkari Tender (सरकारी टेंडर) में Online होने के कारण इसमें जमा होने वाले कागजात की सूची, प्रक्रिया की स्टेप बाई स्टेप जानकारी online Tender Portal दे दी जाती है।

Tender से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि की जानकारी Online Tender Portal पर उपलब्ध करा दी जाती है, Tender की सारी प्रक्रिया Online होने के कारण किसी ब्यक्ति विशेष का हस्तक्षेप या बाधा डालने का जगह नहीं रह जाता है।

तो आइए Sarkari Tender (सरकारी टेंडर) में Online भाग लेने की जानकारी Step by Step बताते है,

Sarkari Tender (सरकारी टेंडर) में Online भाग लेने के लिए पहला कदम

सरकारी टेंडर में भाग लेने का यह प्रथम चरण अति महत्वपूर्ण है, इसलिए यहाँ बताइ जाने वाली हर जानकारी को ध्यान से पढ़े, क्योकि इसी चरण में आपके सफल होने का राज छिपा है

अखबार में जब हम कोई सरकारी टेंडर देखते है उसी समय उसका कटिंग रख लेना चाहिए, क्योंकि प्राथमिक रूप से आवश्यक निर्देश अखबार के कटिंग में मिल जाता है

अब यहाँ से हम आगे की तैयारी शुरु करते है, उसमें दिये गए वेबसाइट के पता से NIT डाउनलोड कर लेंगे, जो की बिलकुल फ्री होता है, इसके लिए लाॅगिन करने की आवश्यकता नहीे होती है।

अन्य पढ़ेः-  UDISE Code Kya Hai | युडिस कोड क्या है ?

NIT में

[simple-author-box]

Manoj Verma
Manoj Vermahttp://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles