Last Updated on 14/08/2021 by Manoj Verma
पासवर्ड को हिन्दी में गुप्त कोड (Secret Code), पारण शब्द, कुंजिका (Kunjika) कहते है. पासवर्ड शब्द का इस्तेमाल हम जीवन में अनेकों बार करते है. पासवर्ड दो शब्द को मिलाकर बना है. पास और वर्ड . इस शब्द में ही इसका अर्थ छुपा है. किसी एरिया में या किसी जोन में जाने के लिए गेट पास करने के लिए जो शब्द तय किया गया है. जो कोड तय किया गया है. उसी कोड को पासवर्ड कहते है.
पासवर्ड वह शब्द है जो जवाब पहले से किसी सवाल के बदले Already तय हैं जिस शब्द को बताने के बाद उस सवाल को जवाब देने में पास कर जाते है. और उस सवाल को जवाब देने का परिणाम हमें प्राप्त हो जाता है.
Password अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है और इसे हिन्दी में गुप्त शब्द या कूट शब्द कहते हैं गुप्त शब्द या कूट शब्द इसलिए कहते हैं क्योकिं किसी सवाल का जवाब क्या है यह केवल यूजर को ही दिया जाता है अगर किसी सवाल का जवाब गुप्त रखा गया हो, तो वह शब्द गुप्तशब्द कहलाएगा। Password सही व्यक्ति की पहचान करने का तरीका मात्र है। सही Password के माध्यम से ये आसानी से पता लगाया जाता है कि सेवा को प्रयोग करने वाला व्यक्ति सही है या नहीं।
इसलिए अगर कोई आपसे पूछे कि पासवर्ड (Password) को हिंदी में क्या कहते हैं? तो आप बता सकते है कि पासवर्ड को हिन्दी में कूट शब्द कहते है