Firs
नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट पर आपका स्वांगत है. आज इस पोस्ट के माध्यम से समय सबसे बड़ा धन Time is Money कैसे के बारे में जानकारी देने वाले है. समय सबसे बड़ा धन कैसे के बारे में पुरी जानकारी के लिए यह article अवश्य पढ़ें।
समय एक ऐसा धन है, जिसको नष्ट करने का अर्थ है. अपनी शक्ति को बर्बाद करना, विकास की उचाइयों से स्वयं को पिछे धकेलना और अच्छे अवसरो को सदा सदा के लिए मना कर देना।
समय वास्तव में एक अमूल्य धन है, जिसका एक एक पल अति मुल्यवान है. इसलिए समय का जितना महत्व है, उससे अधिक महत्वपूर्ण होता है समय का प्रबंधन करना।
S
शेक्सपियर का यह कथन सत्य है
जो लोग समय को नष्ट करते है, समय उनको नष्ट कर देता है
इसलिए समय को बर्बाद न करें, इसका सदुपयोग करें, जो लोग ऐसा करते है। वे खुशहाल हो जाते है. सफलता के शिखर को छूते है, जो दुरुपयोग करते है, वे जीवन भर पछताते रह जाते है।
समय सबसे बड़ा धन जो समझे वो महान बने
प्रतिभावान आदमी अपने समय को खंडो में विभाजित करके सदुपयोग करते है और महान बन जाते है। जबकि असफलताओं का विलाप करने वाले अमूल्य समय के बारे में कभी सोचते नहीं, यों ही चले जाने देते है, और असफल हो जाते है।
लोन लेने हेतू पढ़े – IDBI Personal Loan Kaise Le
similarly
लेकिन समय से लाभ लेने हेतू उसका प्रबंधन करना आवश्यक है, जैसे ख्याति एवं कीर्ति अर्जित करने वाले व्यक्ति अपना सायंकाल का साय अध्ययन करने में अथवा किसी कार्य विशेष में व्यय किया करते हैं।
इसमें अत्यन्त ही गूढ़ रहस्य छिपा है कि युवाओं के लिए संध्या का समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

समय का सदुपयोग कैसे करें, एक घंटे में, क्या नहीं हो सकता है
क्या आप जानते है कि प्रतिदिन एक घंटा भी कोई नया काम सीखा जाए, तो कुछ ही दिनों में अनभिज्ञ व्यक्ति भी उसमें जानकार हो जाता है, अब इसके बाद वह उस काम को करके धन कमा सकता है। जिस समय का पहले उसे कोई मूल्य नहीं मिलता था। अब उसे उसका लाभ मिलेंगा।
भला ऐसे बहुत सारे युवा है जो अपने भविष्य के लिए एक घंटा निकाल सकते है, किन्तु वे स्वयं को धोखा देने के लिए बहाना बनाते है कि उनके पास समय का अभाव था।
महात्मा गांधी कहा करते थे –
क्षण -भर भी काम के बिना रहना ईश्वर की चोरी समझो।
काम के सिवा भीतरी और बाहरी आनंद का और कोई रास्ता मैं नहीं जानता।
समय ही धन है in English
समय ही धन है को English में Time is Money कहते है।
इन्हें भी पढ़ें – सरल कम लागत वाले लघु एवं फायदेमंद व्यवसाय
समय निरंतर गतिशील है
दोस्तों हम आप कुछ देर के लिए आराम करते है, परन्तु समय कभी आराम नहीं करता है, हम आप सोते है, लेकिन समय कभी नहीं सोता, यह तो निरंतर गतिशील है, अगर हम आवश्यकता से अधिक आराम करते है तो यह समय की बर्बादी होती है। इसलिए हर समय योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते रहे।
छात्र जीवन में समय का महत्व
छात्र जीवन हर मनुष्य के लिए महत्वपुर्ण होता है, क्योंकि यह वह समय होता है जिसपर हमारा भविष्य आधारित होता है, अगर छात्र जीवन में समयानुसार शिक्षा पूरी कर लेते है तो हमें अपना भविष्य बनाने के लिए समय की कमी नहीं होती है
मुझे आशा है के समय ही धन है के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपका इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो comment करना न भूलें और हाँ social media में पोस्ट को share जरुर करें.
Lastly इस article को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।
इन्हें भी पढ़ेः-