Last Updated on 06/08/2021 by Manoj Verma
कोई भी बिजनेश आपके लिए बिजनेश या जुआ क्या होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको उस बिजनेश के बारे में कितनी जानकारी है। जो बिजनेश आप कर रहे हैं, अगर उसकी गहन जानकारी है, उसके तौर तरीके की पूरी जानकारी है, तब वह आपके लिए बिजनेश है, अगर नहीं है तब जुआ है
यह बात हर बिजनेश के मामले में सही सिद्ध होता है, बिना जानकारी के अगर बिजनेश किया जाय, तो उसमें आने वाली समस्या का समाधान सही वक्त पर नहीं किया जा सकेगा, जो घाटा होने का कारण होगा, इसलिए यह जरुरी है कि जो बिजनेश हम करें जानकारी के साथ करें
अगर हमें जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं, हम जानकारी प्राप्त तो कर सकते है, पहले हमें जानकारी हासिल करनी चाहिए, उसके बारीकियों को सिखना चाहिए, जल्दबाजी के साथ किया जाने वाला कार्य के बिगड़ जाने का संभावना ज्यादा होती है.
शेयर ट्रेडिंग भी एक बिजनेश है, लोग इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त किये बिना ही पैसा निवेश कर देते है, हम एक कलम भी खरीदते है तो पूरी जानकारी के बाद ही खरीदते है, लेकिन जब शेयर में निवेश की बात होती है, तब किसी के भी कहने पर पैसे लगा देते है और जब नुकसान होता है, तब शेयर बाजार को ही दोष देने लगते है.
किसी भी कम्पनी के बारे में जानने के बाद, उसके भविष्य में होने वाले विकास का आकलन कर लिया जाय, कम्पनी क्या बिजनेश करती है, उसमें कितना मुनाफा कमाती है, उसके खर्चे क्या क्या है, उसे बिजनेश का क्या है, यी सब जानने के बाद आकड़ों अगर मुनाफे की तरफ ईशारा करती है तब अगर निवेश किया जाय, तो फायदा अवश्य होगा, जोकि हमारे लिए बिजनेश कहलाएगा.
इनको भी पढ़े – हर की पौड़ी हरिद्वार दर्शन