हनुमान चालिसा 2023 | Hanuman Chalisa Hindi Pdf

Rate this post

Hanuman Chalisa में हनुमान जी की महिमा का वर्णन चालीस दोहा में किया गया, इसलिए इसे हनुमान चालीस कहा जाता है। इसका पाठ मंगलवार को हनुमान जी की पूजा में किया जाता है।

मंगलवार के दिन लोग हनुमान चालीसा पाठ के अलावे संगीत के माध्यम से भी इस सुनते है. तो यदि इसे याद करना चाहते है या इसको गाना चाहते है तो Hanuman Chalisa Lyrics के रुप में भी इस पोस्ट को पढ़ सकते है.

इस पोस्ट को आप मोबाईल के माध्यम से पढ़े या कम्प्युटर के माध्यम से पढ़ सकते है, जिससे यह हमे याद हो जाय और हम बिना किसी किताब के पूजा के समय चालीस पढ़ सके, तो आईए इसे शुरु करते है।

Hanuman Chalisa

Hanuman Chalisa: श्री हनुमान चालीसा

Hanuman Chalisa | दोहा

श्री गुरुचरन सरोज रज,   निज मन मुकुरु सुधारि।.
बरनऊं रघुबर बिमल जसु,   जो दायकु फल चारि।।.

बुद्धिहीन तनु जानिके,   सुमिरौं पवन-कुमार।.
बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं,   हरहु कलेश विकार।।.

Hanuman Chalisa | चौपाई

जय हनुमान गुन सागर  ।.
जय कपीस तिहुं लोक उजागर  ।।.

राम दूत अतुलित बल धामा  ।.
अंजनि-पुत्र पवन सुत नामा  ।।.

महाबीर बिक्रम बजरंगी  ।.
कुमति निवार सुमति के संगी  ।।.

कंचन बरन बिराज सुबेसा  ।.
कानन कुंडल कुंचित केसा  ।।.

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै  ।.
कांधे मूंज जनेऊ साजै  ।.

संकर सुवन केसरी नंदन  ।.
तेज प्रताप महा जग वन्दन  ।।.

विद्यावान गुनी अति चातुर  ।.
राम काज करिबे आतुर  ।।.

प्रभु चरित्र सुनि बे को रसिया  ।.
राम लखन सीता मन बसिया  ।।.

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा  ।.
बिकट रूप धरि लंक जरावा  ।।.

भीम रूप धरि असुर संहारे  ।.
रामचंद्र के काज संवारे  ।।.

लाय सजीवन लखन जियाये  ।.
श्री रघुबीर हरषि उर लाये  ।।.

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई  ।.
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई  ।।.

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं  ।.
अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं  ।।.

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा  ।.
नारद सारद सहित अहीसा  ।।.

जम कुबेर दिगपाल जहां ते  ।.
कबि कोबिद कहि सके कहां ते  ।।.

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा  ।.
राम मिलाय राज पद दीन्हा  ।।.

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना  ।.
लंकेस्वर भए सब जग जाना  ।।.

जुग सहस्र जोजन पर भानू  ।.
लील्यो ताहि मधुर फल जानू  ।।.

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं  ।.
जलधि लांघि गये अचरज नाहीं  ।।.

दुर्गम काज जगत के जेते  ।.
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते  ।।.

राम दुआरे तुम रखवारे  ।.
होत न आज्ञा बिनु पैसारे  ।।.

सब सुख लहै तुम्हारी सरना  ।.
तुम रक्षक काहू को डर ना  ।।.

आपन तेज सम्हारो आपै  ।.
तीनों लोक हांक तें कांपै  ।।.

भूत पिसाच निकट नहिं आवै  ।.
महाबीर जब नाम सुनावै  ।।.

नासै रोग हरै सब पीरा  ।.
जपत निरंतर हनुमत बीरा  ।।.

संकट तें हनुमान छुड़ावै  ।.
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै  ।।.

सब पर राम तपस्वी राजा  ।.
तिन के काज सकल तुम साजा  ।.

और मनोरथ जो कोई लावै  ।.
सोइ अमित जीवन फल पावै  ।।.

चारों जुग परताप तुम्हारा  ।.
है परसिद्ध जगत उजियारा  ।।.

साधु-संत के तुम रखवारे  ।.
असुर निकंदन राम दुलारे  ।।.

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता  ।.
अस बर दीन जानकी माता  ।।.

राम रसायन तुम्हरे पासा  ।.
सदा रहो रघुपति के दासा  ।।.

तुम्हरे भजन राम को पावै  ।.
जनम-जनम के दुख बिसरावै  ।।.

अन्त काल रघुबर पुर जाई  ।.
जहां जन्म हरि-भक्त कहाई  ।।.

और देवता चित्त न धरई  ।.
हनुमत सेइ सर्बसुख करई  ।।.

संकट कटै मिटै सब पीरा  ।.
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा  ।।.

जै जै जै हनुमान गोसाईं  ।.
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं  ।।.

जो सत बार पाठ कर कोई  ।.
छूटहि बंदि महा सुख होई  ।।.

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा  ।.
होय सिद्धि साखी गौरीसा  ।।.

तुलसीदास सदा हरि चेरा  ।.
की जै नाथ हृदय मंह डेरा  ।।.

Hanuman Chalisa | दोहा

पवन तनय संकट हरन,   मंगल मूरति रूप  ।.
राम लखन सीता सहित,   हृदय बसहु सुर भूप  ।।.

Conclusion

आशा करते है इस पोस्ट के माध्यम से आपने Hanuman Chalisa को याद करना शुरु करेगें एवं पूजा के समय बिना किताब के ही चालीसा का पाठ कर सकेंगे।

हनुमान चालीस में प्रभु श्री हनुमान की सुन्दर स्तुति की गयी है एवं हनुमान जी की कार्यो एवं गुणों की चालीस चौपाईयों में वर्णन की गयी है।

Manoj Verma
Manoj Vermahttp://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles