प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना || PMSYM YOJANA | 3000 रुपया का पेंशन पाए

Rate this post

प्रधान मंत्री हमेशा नरेंदर मोदी हमेशा कोई न कोई योजन लांच करते रहते हैं। हाल ही में एक योजना आई है जिसका नाम है – प्रधानमंत्री मानधान श्रम योजना | इस योजना में सरकारी सभी असंगगठित लोगो को 3000 का मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया है। तो चलिए आपको बताते है इस योजना के बारे में।

प्रधानमंत्री मान धन श्रम योजना है ?

प्रधानमंत्री मान धन श्रम उन लोगो के लिए जो असगठित रूप से काम करते है। सरकारी कर्मचारी या प्राइवेट कर्मचारी जो बड़े कंपनियों में काम करते है उनको तो पेंशन का लाभ आसानी से मिल जाता है लेकिन जो असंगठित रूप से काम करते है उनको पेंशन का लाभ नहीं मिलता है इस योजना प्रधानमंत्री मान धान श्रम के तहत उन सभी लोगो को पेंशन दिया जायेगा। जैसे की माली , ड्राइवर , किसान, धोबी

योजन का लाभ कौन ले सकता है ?

इस योजना का लाभ सभी असंगठित लोग ले सकते है जैसे – माली , धोबी , किसान , दरजी , सब्जीवाला , दूध वाला इत्यादि।

योजना का लाभ कौन उठा सकता है ?

इस योजना का लाभ कोई भी असंगठित काम करने वाला व्यक्ति उठा सकता है। जिसका उम्र अभी 18 साल से 40 साल के बिच में है उसे इस योजना में नामांकन करना होगा। अब जाकर 60 की उम्र से इस योजना का लाभ लोगो को दिया जायेगा।

इस योजना में कितना प्रीमियम जमा करना होगा.

इस चार्ट में दिखाए अनुसार आपको प्रीमियम जमा करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका उम्र अभी 18 साल और आप इस योजना के लिए अप्लाई करते है तो आपको हर महीने 60 रुपया जमा करना होगा।

अन्य पढ़ेः-  Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Online Apply 2024 | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
Entry Age Superannuation Age Member’s  monthly contribution (Rs) Central Govt’s  monthly contribution (Rs) Total monthly contribution  (Rs)
(1) (2) (3) (4) (5)= (3)+(4)
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300
36 60 160 160 320
37 60 170 170 340
38 60 180 180 360
39 60 190 190 380
40 60 200 200 400

आवेदक करने लिए आवशयक दस्तावेज

इस योजना में प्रधानमंत्री मानधान श्रम योजना के लिए आपको निम्निलिखित दस्तावेज चाहिए

  • ADDHAR CARD
  • PAN CARD
  • BANK PASSBOOK

प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक का उम्र 18 साल से 40 साल के बिच में होना चाहिए
  • आवेदक को कहीं और से कोई पेंशन का लाभ न मिलता हो।
  • आवेदक के पास सरकारी नौकरी न हो।
  • आवेदक टैक्स नहीं चुकाता हो।

इस योजना के तहत कितना का लाभ दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री श्रम मानधान योजना के तहत आपकी उम्र 60 साल हो जाने पर आपको 3000 का  न्यूनतम पेंशन दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री मानधान योजना के लिए आवेदक कैसे करे

इस योजना में नामांकन के लिए आप दो तरीके अपना सकते है ;-

  1. आपको CSC CENTER पर जाना होगा और वहां इस योजना में नामांकन के लिए फॉर्म  भरना होगा।
  2. आप इस योजना में अपने घर से भी अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर ऐड होना जरूरी हैं।
अन्य पढ़ेः-  Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024 Hindi

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

 

 

यहाँ self इनरोलमेंट पर दबाये और अपना मोबाइल नंबर भरे।

 

ऐसा फॉर्म खुलेगा इसे सावधानी से भरे और जमा कर दें।

 

 

अगर आपको आवेदक करने में कोई कठिनाई होती है तो हमें कमेंट करके बताये।

Manoj Verma
Manoj Vermahttp://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles