Online Paisa Kamane Ka Tarika काफी सारे उपलब्ध है, और दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है जिनसे आप कम समय में ही बहुत सारा रुपया कमा सकते है। Hinditechsol के इस पोस्ट में Online Paisa Kamane के बहुत सारे तरीके के बारे में जानकारी द्वारा अपनी आय बढ़ा सकते है,
तो आईए जानते है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के टॉप 10 Exclusive तरीको के बारे में
Top 10 Online Money Making Ideas जिनका हम विश्लेषण करेंगे और जानेंगे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों, यह बात तो सही है कि हर चीज पैसे से खरीदी नहीं जा सकती.
लेकिन जो चीजें खरीदी जा सकती है, उन चीजों का महत्व हमारी जिंदगी में इतना बढ़ गया है कि, कहीं ना कहीं हमारा दिल मान ही लेता है की, “पैसा, सबकुछ नहीं, पर बहोत कुछ है.”
इसी लिए दुनिया का हर इंसान अपने अपने तरीके से पैसा कमाने में लगा हुआ है. चाहे वह खेती हो, नौकरी हो, बिज़नेस हो या और कुछ. लेकिन जब से हमें Smartphone और Internet की हर जगह आसानी से पहुंच मिल रही है,
वहीं आजकल पैसे से जुड़े कुछ सवाल हमारे मन में आ ही जाते है. जैसे, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? आज हम इन्ही कुछ सवालों के 100% प्रमाणित जवाब आप की सहायता के लिए लेकर आये हैं.
आज दुनिया भर में करोड़ों लोग ऐसे है, जो घर बैठे इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन पैसे कमा रहे है. आप सोचते होंगे की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई Degree लेनी होगी. साल भर का Course करना होगा. अच्छी अंग्रेजी सीखनी होगी. हर दिन Class में जाने का समय निकलना होगा, फीस देनी होगी?
नहीं, आपको इन सारे सवालों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जिस भरोसेमंद जानकारी की जरूरत होती है, वह हम जैसे कई लोग इंटरनेट पर आप की सहायता के लिए लेकर आते है.
जो हमारे इस Blog की तरह या कई सारे YouTube Channels के माध्यम से जानकारी मुहय्या कराते है.
वह भी बिना किसी फ़ीस के.
यह इस लिए की जितने लोग वह Blog में लिखी जानकारी पढ़ेंगे या YouTube का वीडियो देखेंगे, तब Google जैसी कंपनियां Blog या Video बनाने वाले को पैसे देती है. वह कैसे? चलिए जानते है.
In This Article
- 1 1. Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाए
- 2 2. Blogging से Online Paise कमाने के तरीके
- 3 3. YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- 4 4. Social Media से घर पैसे मोबाइल पर पैसे कैसे कमाए
- 5 5. Website Development से पैसे कैसे कमाए
- 6 6. E-Commerce से जुड़कर Online Products Selling से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- 7 7. Freelancing करके घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- 8 8. शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- 9 9. Fantasy Sports से घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- 10 10. Domain Investment से ख़रीद-बेच कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- 11 11. Discount Coupons से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- 12 Conclusion
- 13 Final Word
1. Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाए
जितना अच्छा और महत्वपूर्ण Content आप लिखोगे जो लोग जानना और पढ़ना चाहते है. उतना आप को फायदा मिलेगा.
2. Blogging से Online Paise कमाने के तरीके
(a) Advertising
(b) Affiliate Marketing
(c) Sponsored Posts
(d) Business Setup
3. YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Google कंपनी की इस शानदार पेशकश को कौन नहीं जानता. दुनिया भर में जैसे Smartphones and Internet उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही YouTube का खुमार बढ़ता ही जा रहा है.
YouTube पर Content को Publish या प्रकाशित किए जानेवाली प्रक्रिया को Vlogging कहा जाता है. जिसमें V अक्षर का इस्तेमाल Video के लिए किया जाता है.

यूट्यूब के माध्यम से आप, आपका हुनर दुनिया के सामने रख सकते है जैसेही Blogging से किया जाता है. लेकिन YouTube उन सारी बातों में आगे है
जिन बातों को वीडियो के माध्यम से ही बयान किया जा सकता है. जैसे के Dancing, Singing, Acting, आदि. जैसी कलाएं. इसी के साथ बहोत सारी ऐसी बातें हम हर दिन YouTube के माध्यम से देख और सिख पा रहे है.
यह Content Creators यानी हर वो चीज जो दुनिया देखना और जानना चाहती है उसे बनाने वालों की पहली पसंद बनी हुई है.
आप भी अपना कोई YouTube Channel शुरू कर इनमें शामिल हो सकते है. इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात या फायदा यह है कि इससे शुरुआत करने के लिए ज्यादा Technical चीजों की आवश्यकता नहीं होती.
YouTube से पैसे कमाने के तरीके :
(a) AdSense
जैसे ही आप कोई यूट्यूब वीडियो देखते है, तो उसमें भी Advertisements आती है. यह Advertisements, Google कंपनी की ही AdSense Service है जैसे हम ने ब्लॉगिंग के Topic में पढ़ी थी.
सभी YouTubers ज्यादातर इसी से पैसे कमाते हैं. यह Service, Google की तरफ से मुफ्त में मुहय्या कराई जाती है. जिसे सिर्फ आपको AdSense के जरिये Register करवाना होता है.
(b) Sponsored Video
अगर आप एक Famous YouTuber बन जाते हैं, तब आप की हर वीडियो को लोग एक महत्वपूर्ण और भरोसेमंद बात समझने लगते हैं.
तब कई सारे Businesses आपको उनके Products and Services को आपके YouTube Channel पर Promote करने के लिए बड़ी रकम का Offer दे सकते है. जैसे कई सारे Leading YouTubers, किसी Stars से कम नहीं हैं.
(c) Affiliate Marketing
आपने कई बार देखा होगा कि जब भी किसी Technical चीज जैसे Mobiles, Laptops, TVs, आदि. जैसे Electronic उपकरण या Software के Review वीडियो होते हैं,
उनमें Vloggers या YouTubers हमें उनके वीडियो के नीचे दी गयी Sponsored Links पर जाकर ख़रीददारी करने की सलाह देते हैं. जिनसे खरीदने वाले को भी Discount मिलता है और
उस Video बनाने वाले को भी. क्योंकि आप उस कंपनी की उस Product or Service को बेचने के लिए की जाने वाली कई सारी Advertisements पर खर्चा किया जाने वाला पैसा बचा रहे हो. जिसका कुछ हिस्सा खरीदने और सलाह देने वाले को Discount or Commission के रूप में दिया जाता है.
(c) Business Setup
आप आपके किसी भी Expertise के क्षेत्र में एक बार Popular and Trusted हो जाते हैं तो आप को उस क्षेत्र में अपना कोई और Business Setup करना और बढ़ाना बहोत आसान बन जाता है.
जैसे उदाहरण के तौर पर, अगर आप आपके YouTube Channel के माध्यम से Cooking Expertise में Famous हो जाते हैं तो आपके Brand Name से कहीं भी आप Physical Classes or Hotel Business Setup कर सकते हैं और कम समय में उसे कामयाब भी बना सकते हैं.
4. Social Media से घर पैसे मोबाइल पर पैसे कैसे कमाए
5. Website Development से पैसे कैसे कमाए
अगर आप Software की Technical Knowledge नहीं भी रखते तो भी आप खुद से Website Development कर सकते है.
जीहां, और यह संभव हो पाता है WordPress नामक भरोसेमंद कंपनी की World-class Services की बदौलत जो Non Technical लोगों के लिए कई सारी ऐसी Services मुहय्या कराती है वह भी मुफ्त में. जिनसे थोडी बहोत Computer की जानकारी रखने वाला इंसान भी अच्छी से अच्छी Website Develop कर सकता है.
इसके लिए बस आप को एक Domain जो एक साल भर के लिए लगभग सौ से हजार रुपये के अंदर मिल जाता है. और Website Hosting जो SiteGround, Hostgator आदि. जैसी कंपनियों से लगभग आठ से दस हजार के अंदर साल भर के लिए मिल जाती है.

इतने में कम से कम 15 से 20 Websites छोटे उद्योगों के लिए बनाकर दे सकते हैं. आप Internet से जानकारी जुटाकर ज्यादा से ज्यादा 1-2 महीने में पहली Website को बना लोगे.
पर एक बार अगर आप यह सिख लेंगे तो 1 दिन में एक Website सारे Features के साथ आप बना सकते हैं और अपने Business और कमाई की शुरुआत कर सकते हैं.
6. E-Commerce से जुड़कर Online Products Selling से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
आप ने आज तक किसी ना किसी E-Commerce की कंपनियां जैसे Flipkart, Amazon, Myntra आदि. से कुछ ना कुछ सामान तो खरीदा ही होगा. इन कंपनियों की Apps से घर पर बनाई Paintings से लेकर लाखों हजारों रुपयों की महंगी सामग्री बेची जाती है.
उसी तरह यह कंपनियां छोटे से छोटे उद्दोगों की बनाई उत्पाद अपने Apps से बेचते हैं. और छोटे उद्दोग भी बड़ी बड़ी कमाई कर लेते हैं. ऐसी लाखों चीजें हैं जो आप घर पर बना सकते हैं और इन कंपनियों के Selling Partner बनकर पुरे देश भर के ग्राहकों तक पहुंचकर पैसा कमा सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो पौंधों के बीज की अच्छी Packing and Branding करके बेच सकते हैं, Hand Made Paintings, Custom Printed T-shirts, नन्हें बच्चों के कपड़े, लकड़ी से बनाई फर्नीचर, खिलौने, होम डेकोरेशन सामग्री, ऐसी कई सारी चीजें हो सकती हैं.
कई सारे ऐसे लोग है जिन्होंने शुरुआत करने की कोशिश की और आज मोटी कमाई कर रहे हैं. इसकी सारी जानकारी Internet के माध्यम से आप जुटा सकते हैं.
7. Freelancing करके घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
हमारे देश में कई सारे ऐसे लोग है जो बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए घर बैठे Freelancing यानी Part Time Job करके पैसे कमा रहे हैं. Freelancer, Truelancer, Rockerstop, आदि. जैसी कई सारी Freelancing Jobs मुहय्या करने वाली Websites हैं.
जिनसे आप Software, Market Research, Accounting, Teachers, Data Entry, Music Composers, Yoga Trainers, Tattoo Artist, Hair Stylist जैसी कई सारी Jobs के लिए आवेदन कर सकते है. और सही Skills हो तो 1-2 महीने में अपने टाइम के हिसाब से जुड़कर पैसा कमा सकते हैं.
8. शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
(a) Equity Market
(b) Commodity Market
(c) Currency Market
(d) Mutual Fund / SIP
9. Fantasy Sports से घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
हमारे देश में Dream11, My11Circle, MPL आदि. जैसे विश्वसनीय Fantasy Sports Apps पिछले कुछ सालों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन Apps में आप अपने चहिते Sport की कई अलग अलग शृंखलाओं में निवेश कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
इसके लिए आप को इन में से कोई App अपने Smartphone में Install करना होगा.
इसी के साथ साथ आपकी सहायता के लिए FanCode जैसे Apps भी है जो आपको Fantasy Sports Games में अपना नसीब आजमाने के लिए जरूरी जानकारी मुहय्या कराते हैं.
ऐसे कई सारे विजेता है जिनमें से कुछ आपके पहचान में भी होंगे जिन्होंने इस माध्यम से बड़ी रकमें कमाई हैं.
10. Domain Investment से ख़रीद-बेच कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
क्या आपको पता है, दुनिया में काफी सारे लोग Domain Investing से ख़रीद–बेच कर Online Paise कमाते हैं? Domain क्या होता है अगर आपको पता नहीं है तो हमारी Website को देखिए Hinditechsol.com यही है
Domain जहां से किसी Website का सफर शुरू होता है. GoDaddy, NameCheap, आदि. जैसी भरोसेमंद Domain Registrar कंपनियों के माध्यम से Domain खरीदा और बेचा भी जा सकता है.

यह कंपनियां Buyer और Seller के बीच Mediator का काम भी करती है. आज दुनिया भर में कई सारे नए Business शुरू हो रहे हैं और वे उनके नाम का या Shortform का Domain Purchase करना चाहते है.
अगर मान के चलिए आप ने थोड़ा दिमाग लगाकर कोई Domain खरीद कर रखा जो लगभग सौ–दोसौ रुपये से लेकर हजार रूपये तक साल भर के लिए मिल जाता है और उस Domain की जरूरत किसी नए Business को होगी तो
आप चाहो जितनी रकम मांग सकते हैं. यह संभावना की बात नहीं है, यह एक Online Money Making Business है जो सचमुच लोगों को पैसे कमाकर देता है.
11. Discount Coupons से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- इस विश्लेषण से हम ने यह जाना की, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? | गूगल से पैसे कैसे कमाए? Blogging लंबे समय से पैसे कमाने का भरोसेमंद तरीका है.
- YouTube से पैसे कमाने का जादु इन दिनों पूरी दुनिया में छाया हुआ है. Social Media क्रिएटिव लोगों के लिए पैसे कमाने के कई सारे मौके बना रहा है.
- Website/App Development एक आसान Business Option है जिससे Customers तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.
- E-Commerce Partnerships छोटे व्यापारियों को दुनिया भर के मार्केट से जोड़ रही है.
- Freelancing से पार्ट टाइम काम करके अच्छी कमाई हो सकती है.
- Stock Market से अच्छे शेयरों में किया निवेश हमेशा मुनाफा ही कमाकर देता है.
- Fantasy Sports Apps क्रीड़ा जगत के स्टॉक मार्केट्स बन रहे हैं.
- Domain Buying and Selling सोच समझकर की जाए तो बड़ी रकम बनाई जा सकती है.
- Discount Coupons ऑनलाइन शॉपर्स के लिए सरप्राइज गिफ्ट्स से कम नहीं है.
Conclusion
हम आशा करते हैं, की आपको आपके सवालों के जवाब हमारे इस Article के माध्यम से मिल चुके होंगे और हमारा यह Blog आपको पसंद आया होगा. मन बनाइए, खोजिए, जानिए, विश्वास रखिए, पुरे दिल से मन लगाकर की जानेवाली कोई कोशिश नाकाम नहीं होती.
बस आप को लोगों की जरूरतों और अपनी काबिलियत की ओर गौर करना होगा और कामयाबी मिलने तक उस धैर्य को जिंदा रखना होगा जो हर क्षेत्र में सफलता का मूलमंत्र है.
Final Word
संक्षेप में बताए तो आज के समय में ऑनलाईन पैसे कमाने के ढ़ेर सारे तरीके मौजूद है जिनकी जानकारी इस पोस्ट से प्राप्त कर सकते है एवं दी गयी Online Paisa Kamane Ka Tarika से संबंधित जानकारी से आप ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते है।