Last Updated on 18/08/2021 by Manoj Verma
जाति-प्रमाण पत्र क्या है ?
जाति-प्रमाण पत्र आपके जाति का प्रमाण होता हैं। यह आपको बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहें योजनाएँ के लाभ लेने में सहायक सिद्ध होतीहैं।
बिहार जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के दो तरीके है ;-
पहला – ऑफलाइन तरीको से ब्लॉक में जाकर
- आपको अपने ब्लॉक में जाकर एक फॉर्म लेना होता है उसे भरकर ब्लॉक में जमा करवाना होता हैं।
दूसरा – ऑनलाइन एप्लीकेशन
आज मैं आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारें बताऊंगा।
जाती प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदक कैसे करें।
- सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करें
- यह आपको RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर ले जाएगी
- वहां आपको आपको अपना नाम ,आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भरें।
- अपने मोबाइल पर आये OTP को वहां भरें
- अब आपको अपना नाम , पिता का नाम , माता का नाम और अपना पता दिए गए जगह भर भरें
- अपना पता इंग्लिश में भरें हिंदी में अपने आप बदल जाएगी।
- सब कुछ भरने के बाद आप सबमिट पर दबाये
- अब आपको एक पावती रसीद दे दिया जायेगा।
- 5 दिन बाद अपने ब्लॉक में जाये और अपना जाति प्रमाण पत्र वहां से लेकर आएं।
- अपना ऑनलाइन अप्लाई के समय को दस्ताबेज दिए थे वह साथ लेकर जाएँ।
पावती रसीद का नमूना
आपके सुविधा के लिए पावती रसीद का नमूना दिया जा रहा हैं –
Bihar Caste Certificate Online Download
- सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पे दबाये
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट सेलेक्ट करें और डाउनलोड पर दबाये
- अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा
आपको यह Bihar caste certificate online कैसा लगा हमें अवश्य बताये। अपना विचार कमेंट करें।