10 Tips For Android Phone Safety Hindi 2023

Rate this post

हेलो दोस्तो आज की दुनिया में एंड्रॉइड का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर सभी के पास एंड्राइड फोन है। एंड्रॉइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो गूगल कंपनी ने लॉन्च किया था। 

लोग अपने Android फ़ोन और टेब्लेट्स के लिए सुरक्षा के लिए बहुत कुछ करते हैं। पर मैं यहाँ Android Ki Saftey ke Liye 10 Tips & Tricks बताने जा रहा हूं। तो चलिये अब शुरु करते हैं।

Android Phone Safety Tips and Tricks

android phone safety tips tricks min

Android Ki Safety के लिए हमें 10 बातों काे ध्यान में रखना पड़ेगा, जो नीचे स्टेप बाई स्टेप दिया जा रहा है

1. फोन की सेफ्टी

फोन की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड लगाना चाहिए। जिससे अगर हमारा फोन गिर भी जाए तो स्क्रीन क्रैश ना हो

2. बैटरी पर ध्यान दे

एंड्रॉइड फोन की स्क्रीन बड़ी होने के कारण बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चलती है। बैटरी को ज्यादा समय तक चलने के लिए आपको बैकग्राउंड में चल रही एप्लीकेशन को स्टॉप करना चाहिए और स्क्रीन पर लाइव वॉलपेपर नहीं लगाना चाहिए इस से ज्यादा बैटरी खर्च होती है। आप सिंपल हाय वॉलपेपर लगा लेवे।

3. फालतू के Application Install नहीं करें

आपको फालतू की एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं करनी चाहिए। फालतू एप्लिकेशन इंस्टॉल करने से हमारा 3 तरीके से नुक्सान होता है।

फालतू एप्लीकेशन इंस्टाल करने से स्पेस ज्यादा लेती है।

ये बैकग्राउंड में चलती रहती है। और रैम पर भी इफेक्ट डालती है। जिससे फोन की स्पीड कम हो जाती है।

आपके फोन में नेट है तो अलग-अलग तरीके से अपडेट के लिए डेटा यूज करती है।

अन्य पढ़ेः-  Buy Best Smart Phone under 20000 Price in 2021

4. फोन रीसेट करना

जब आपका फोन ज्यादा हैंग हो जाए तो आपको फोन रीसेट करना चाहिए

5. एंटीवायरस का उपयोग

इंटरनेट चलाते समय कोई वायरस आ जाए या आपने कोई फ़ाइल डाउनलोड की हो उसमे वायरस हो। तो आप एंटीवायरस का उपयोग करके स्कैन कर सकते हैं और वायरस फाइल को डिलीट कर सकते हैं

6. अच्छी स्पीड के लिये

अच्छी स्पीड के लिए आप क्लीन मास्टर एप्स गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं और फोन क्लीन कर सकते हैं। आपका फोन फास्ट हो जाएगा।

7. फोन की प्रोसेसिंग

जब फोन की प्रोसेसिंग चल रही हो तो जल्दी नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से फोन हैंग हो जाता है।

8. इंटरनल स्टोरेज में ऐप्स इंस्टॉल ना करें

इंटरनल स्टोरेज में ऐप इंस्टाल करने से रैम पर इफेक्ट पड़ता है स्पीड कम हो जाती है। जब आप एप्लीकेशन इनस्टॉल करे तो उन्हे एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर दे।

9. सोशल वेब ब्राउजर क्लियर करें करते रहे

इंटरनेट चलाते टाइम ब्राउजर को साफ करें। जैसे आप यूसी ब्राउजर, क्रोम ब्राउजर, ओपेरा मिनी, फायरबॉक्स, डॉल्फिन ब्राउजर, एप्स ब्राउजर आदि। इनहे क्लियर करने से फोन हैंग नहीं होता और और स्पीड फास्ट रहती है

10. फोन चालू में सिम या मेमोरी नहीं लगावें

फोन ऑन के टाइम पर सिम या मेमोरी कार्ड ना लगाए। फोन के स्विच ऑन के टाइम पर ऐसा करने से समस्या हो जाती है।

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें… धन्यवाद!

Manoj Verma
Manoj Vermahttp://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles