Free Fire Game कैसे खेले? आसानी से सीखें 2023

Rate this post

दोस्तों आज कल बच्चे लोग के लिए Free Fire Game काफी पंसदीदा खेल बना हुआ है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गेम के गूगल प्ले-स्टोर पर 500 Millians से भी अधिक डाऊनलोड हो चुके है

इस पोस्ट में हम जानने वाले है Free Fire Game कैसे खेले। इस गेम के Fundamental Rules Tools आदि के बारे में,

तो आइये शुरु करते है इस गेम से जुड़ी आवश्यक जानकारियों को जानने की, जिससे इस गेम को खेलने में काफी मजा लिया जा सके।

Free Fire Game क्या है ?

NameFree Fire Game
Publisher111dots Studio
Launch Date20 Nov 2017 (Beta), 04 Dec 2017 (Official)

आज के समय में free fire एक लोकप्रिय बैटलग्राउंड गेम है,

इस गेम की साइज बहुत ही कम है जिसके चलते कम ram वाला एंड्राइड फ़ोन यूजर भी इस गेम को आसानी से खेल सकते है free fire गेम को 111dots Studio द्वारा तैयार किया गया है और गारिना द्वारा पबलिश किया गया है,

फ्री फायर गेम को 20 नवंबर 2017 को बीटा वर्जन के लिए लॉन्च किया गया था। उसके बाद 4 दिसंबर 2017 को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉइड और आईओएस के लिए भी लॉन्च कर दिया गया,

इसमे एक गेम में साठ खिलाडी होते है जिन्हे एक मैप पर छोड़ दिया जाता है और उन्हें एक दूसरे को मारना होता है जो खिलाडी सबसे आखिर तक जिन्दा बच जाता है वही विजेता कहलाता है

जो जीत जाता है उसे बुयाह (BOOYAH) फ्लैग दिया जाता है ! तो आइए जानकारी लेते है की free fire game को कैसे खेले और free fire के Advance Player कैसे बने

Free Fire Game
Free Fire Game kaise khele

Free Fire Game कैसे खेलें – पहला चरण

स्टेप 1 – Free Fire गेम खेलने के सबसे पहले प्ले स्टोर से फ्री फायर गेम को सर्च करेंगे। उसके बाद फ्री फायर गेम नास से संबंधित लिस्ट दिखाई पड़ेगी,

अन्य पढ़ेः-  Filmy4wap Download Latest Movies Web Series Tv Show 2023

स्टेप 2 – लिस्ट में से फ्री फायर गेम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद Install बटन पर क्लिक करेंगें। जिससे गेम डाउनलोड होकर इन्सटाल होने लगेगा।

स्टेप 3 – फ्री फायर गेम Install होने के बाद Play का ऑपशन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करके गेम को स्टार्ट करेंगे।

स्टेप 4 – गेम स्टार्ट होने के बाद यूजर आई डी बनाने के लिए मैसेज दिखेगा। यहाँ पर दो ऑपशन दिखेगा, पहला गेस्ट दूसरा ऑपशन फेशबुक आई डी।

स्टेप 5 – फेशबुक आई डी पर क्लिक करने पर मोबाईल फोन में जो फेशबुक आई डी लॉगिन होगा, उसी लॉगिन आई डी से लॉगिन हो जाएगा।

स्टेप 6 – उसके बाद आपको अपना अच्छा गेम Character का नाम डालना है यहाँ नाम डालने के बाद आपको निचे दिए गए कन्फर्म वाले बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7 – उसके बाद आपको अपना अवतार यानि की कैरेक्टर सिलेक्ट करना है आप मेल है तो मेल कैरेक्टर सिलेक्ट कर सकते है और फीमेल है तो फीमेल कैरेक्टर सिलेक्ट कर सकते है !

स्टेप 8 – आप जैसे ही आपने अवतार यानि कैरेक्टर सिलेक्ट करेंगे आपकी आई डी तैयार हो जाएगी उसके बाद आप आसानी से free fire गेम खेल सकते है !

Free Fire Game 1
Free fire game jump

Free Fire Game कैसे खेलें – दूसरा चरण

गेम शुरु करने के बाद आपके सामने free fire गेम का होम पेज खुल जायेगा जहा पर आपको कई सारे अलग अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे।

गेम को शुरु करने के लिए आपको सबसे निचे Start के बटन दिखाई देगा उस बटन पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके लिए लॉबी ढूंढ़ना शुरुर हो जायेगा।

Lobby मिलते ही आपको एक प्लेन में बिठा कर मैप के ऊपर से ले जाया जायेगा आप जहा भी उतरना चाहते है उस जगह पर आपको jump के बटन पर क्लिक कर देना है।

जम्प करते ही आपको जगह पर उतारा जायेगा उतरते ही सबसे पहले आपको गन्स ढूंढ़नी है जिससे की आप अपने दुश्मनो को मार सके एक साथ 60 लोगो को प्लेन से छोड़ा जाता है।

उसके बाद Blue Zone का आना शुरू हो जाता है आपको वक्त रहते ही ज़ोन के अंदर जाना होता है नहीं तो आपकी हेल्थ कम होती जाती है और आप हार जाते है।

अन्य पढ़ेः-  Free Fire Redeem Code Today 1 September 2021 | गरेना फ्री फायर गेम रिडिम कोड

ज़ोन के अंदर जाकर आपको दुश्मनों को मारना होता है अगर आप आखिर तक बच जाते है और अपने आखिरी दुश्मन को मार देते है तो आप जीत जाते है और आपको बुयाह BOOYAH फ्लैग दे दिया जाता है।

Free Fire Game Other Option

दोस्तों जैसे ही आप Free Fire Game को Open करते है आपके सामने फ्री फायर गेम का होम पेज खुल जायेगा और वहाँ पर आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन नजर आएंगे !

होम पेज पर आपको मुख्य रूप से पाँच तरह के ऑप्शन नजर आते है.

  1. STORE
  2. LUCK ROYAL
  3. CHARACTER
  4. PET
  5. COLLECTION

तो आइए अब इन सारे ऑप्शन के कार्यो को विस्तार से समझते है. और देखते है इनका उपयोग आप किस प्रकार कर सकते है !

  1. Store:– स्टोर वाले ऑप्शन से आप गेम इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीजों को खरीद सकते है जैसे – कपड़े , स्किन , करेक्टर , पेट , नेम कार्ड और भी बहुत सारी चीजे आप खरीद सकते है जो आगे यूज होगा।

अगर आपको अपनी गन के लिए स्किन खरीदनी है तो इसके लिए ऑप्शन से पैसे दे कर खरीदना होगा, या फिर डायमंड दे कर खरीद सकते है साथ ही आप अपने कैरेक्टर के लिए पेट भी खरीद सकते है जिससे मैच के दौरान आपके साथ रहेगा !

  1. Luck Royal:- दोस्तों लक रॉयल यह एक स्पिन का ऑप्शन होता है जहाँ से आप डायमंड दे कर स्पिन कर सकते है स्पिन करने पर आपको अलग-अलग प्रकार के इनमें यहाँ से मिलते है जिनका इस्तेमाल आप Game Play के दौरान करेंगे।

इस ऑप्शन में स्पिन करके इनाम जितने के लिए आपको एक स्पिन करने के लिए 3 डायमंड की आवश्यकता होती है इसलिए आपके पास डायमंड होना आवश्यक होगा।

  1. Character:– इन ऑप्शन की मदद से आप अपना अवतार यानि की करेक्टर बदल सकते है आप मेल या फीमेल कैरक्टर इस ऑप्शन से सिलेक्ट कर सकते है।

आपको मेल या फीमेल में भी कई अलग-अलग तरह के करेक्टर देखने को मिलते है लेकिन शुरुआती समय में वह लॉक होते आप जैसे-जैसे अपने लेवल को पुरा करोगे वैसे-वैसे आपके लिए नए करेक्टर अनलॉक होते जाते है।

  1. Pet:- इस ऑप्शन में आपको अलग-अलग तरह के पेट यानि जानवर या पंछी देखने को मिलते है आप पैसे दे कर या डायमंड दे कर इन पेट्स को खरीद सकते है !
अन्य पढ़ेः-  Free Fire Level Up Pass 2024: Exploring the Benefits and Strategy

अगर आप इनमे से किसी भी एक पेट को खरीद लेते है तो वह पेट मैच के दौरान आपके साथ ही रहेगा पूरी मैच ख़त्म होने तक वह आपके पीछे-पीछे घूमते रहेगा !

  1. Collection:– आप जब अपने free fire गेम के लेवल को पूरा करते जाते है तब आपको हर लेवल को पूरा करने पर या मैच जितने पर कॉइन्स दिए जाते है और अलग-अलग प्रकार के रिवार्ड्स भी दिए जाते है !

आप उन Coin को और Rewards को इस ऑप्शन से कलेक्ट कर सकते है और उन Coin से आप फ्री फायर गेम के स्टोर से अच्छी-अच्छी चीजे Buy सकते है !

Free Fire में अपना Name Change कैसे करे ?

दोस्तों जब आप शुरु के समय में free fire गेम का अकाउंट बनाते है तो आप अपना नाम कुछ भी डाल सकते है क्योकि शुरु के समय में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती है।

लेकिन जब आप बड़े Gamers की Stream देखेंगे तो उनके नाम अलग अलग ही होते और आप भी यह चाहते है की काश मैंने भी ऐसा ही नाम रखा होता, लेकिन आपको पता नहीं होता की नाम कैसे बदलना है,

FREE FIRE में अपना nick Name Change करने के लिए आपको सबसे पहले गेम को Open करना है और अपने प्रोफाइल में जाना है,

प्रोफाइल में जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में एक इडिट का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करने पर आपके सामने नेम चेंज करने का ऑप्शन आ जायेगा,

आप यहाँ जो चाहे वो निक नेम डाल सकते है अगर आप स्मार्ट नेम डालना चाहते है तो आप स्मार्ट टेक्स्ट जनरेटर का उपयोग करके स्मार्ट नेम भी जनरेट करके डाल सकते है,

Conclusion

दोस्तों आशा करते हे कि Hindi Tech Solution का Free Fire Game कैसे खेले पोस्ट से आपको free fire game कैसे खेले सीखने को मिला होगा, साथ ही उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा !

यदि आपको Free Fire Game कैसे खेले पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

अगर आपको Free Fire Game कैसे खेले पोस्ट से जुडी कोई भी समस्या आए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद । नयी जानकारियों के लिए हमें फेसबुक पेज पर फॉलो करें।

Q. Free Fire Game किस देश का गेम हैं

Ans. इस गेम को Singapore में बनाया गया है।

Q. Free Fire Game कब लॉच हुआ था

Ans. फ्री फायर 30 सितम्बर 2017 में लॉच हुआ था

Manoj Verma
Manoj Vermahttps://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles