दोस्तो आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की अपने एंड्रॉइड फोन में से वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखते है। आपके फोन में काई सारे वाईफाई पासवर्ड सेव होगें और
आप को भी पासवर्ड याद नहीं रहता है। तो यह है ट्रिक जिसका इस्तेमाल करके हम अपने फोन में सभी सेव किये गये वाईफाई पासवर्ड को देख सकते हैं। जो लोग ऐसी ट्रिक को सर्च कर रहे हैं तो उनके लिए ये पोस्ट कफी मददगार हो सकती है।
काई बार ऐसा होता है की हम अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार से वाईफाई पासवर्ड पुछते हैं। तो हमको पासवर्ड ना बताकर सीधे हमारे फोन में पासवर्ड दर्ज कर देता है।
अगर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार का पासवर्ड को जानना चाहते हैं। तो यह ट्रिक को यूज कर सकते हैं।
लेकिन इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन को रूट करना पड़ेगा। क्योंकि बिना फोन को रूट किये आप ऐसी ट्रिक नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं।
रूटेड फोन में भी बहुत सी ऐसी ट्रिक्स होती है जो आप अभी तक नहीं जानते हैं। रूटेड फोन की जितनी भी ट्रिक्स है फ्यूचर में मैं आपको एक एक करके बताने वाला हूं। तो अभी सिखते हैं ये ट्रिक।
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की अगर आप फ्री फेसबुक व्हाट्सएप और 9 अन्य एप्स फ्री भी यूज करना चाहे तो आपको उस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए
ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार सबित हो सकती है। क्योंकि लोग फेसबुक व्हाट्सएप का उपयोग सबसे ज्यादा करते है। फ्री व्हाट्सएप और फेसबुक के साथ साथ आप पोस्ट के जरीये पैसे भी कमा सकते है।
इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए हम क्या चाहिए ?
इसके लिए आपको 2 चीजो की जरूरत पड़ेगी।
- रूट किया गया एंड्रॉइड फोन
- ES फ़ाइल प्रबंधक
एंड्रॉइड में सेव किया वाई-फाई पासवर्ड कैसे देखे
वाईफाई पासवर्ड देखना बहुत ही आसान है। मैं आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूं। आप स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करके वाईफाई पासवर्ड आसानी से देख सकते हैं।
चरण 1 – सबसे पहले आप ES File Manager डाउनलोड करें। और अपने फोन में इंस्टॉल करें।
चरण 2 – Apko ES File Manager Me sabse uper device ka option dikhega। उस पर आप क्लिक करें और डेटा नेम के फोल्डर पर क्लिक करे और फोल्डर को ओपन करे।
स्टेप 3 – डेटा फोल्डर के अंदर आपको काफी फोल्डर दिखाई देगा। अब आपको misc फोल्डर सर्च करना है। एमआईएससी फोल्डर को ओपन करे अब इसके अंदर वाईफाई नाम के फोल्डर को ओपन करे।
स्टेप 4 – Wifi वाले फोल्डर में apko nf. फाइल दिखाई देगी फाइल को आप फाइल मैनेजर मैं ओपन करे।
स्टेप 5 – अब आपके सामने काफी सारे कोड आएंगे उसमे आपको एसएसआईडी के सामने वाईफाई नाम और पासवर्ड के सामने वाईफाई पासवर्ड देखने को मिल जाएंगे।
जिस तरीके से आप अपने फोन में वाईफाई पासवर्ड सेव किया है उसे आप देख सकते हैं। इसे करना बहुत ही आसान है। तो दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करे