दोस्तो जब हम नया पीसी खरीदते है, उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम लोड हो जाता है, और कम्प्युटर चलने लगता है, लेकिन इसके कुछ Useful Software होते है जिन्हें साथ में इन्सटॉल करना आवश्यक होता है
जिन साफ्टवेयर की बात हम आगे करने वाले हैं, सभी आवश्यक होते हैं। इनके उपयोग से आप लैपटॉप को उपयोग करने में परेशानी नहीं होती है बहुत बड़ा समय का हिस्सा बचाया हैं, जो कि सबसे मूल्यवान हैं।
In This Article
Useful Software
1. MS Office
MS Office यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसकी आवश्यकता हर किसी को होती है क्योंकि हम लैपटॉप जब खरीदते है उसका एक कारण ऑफिस का काम भी होता है इसके अन्दर ऑफिस संबंधी हर काम के टुल मौजूद होते है,
ऑफिस का सबसे जरुरी कार्य पत्र लिखना, प्रेजेन्टस बनाना, डाटा टेबल बनाना होता है जिसके लिए काफी सारे फीचर एम एस ऑफिस में उपलब्ध है।
2. Quick Heal Total Security Antivirus
दोस्तो लैपटाप तो हम खरीद लेते है पर हम थोड़ा पैसा बचाने के कारण उसमे कोइ एंटीवायरस नहीं Install कराते है, जिससे इन्टरनेट के इस्तेमाल करने के समय या पेन ड्राइव को इस्तेमाल करते समय वायरस लग जाता है और
लेपटॉप धीरे धीरे स्लो हो जाता है जिससे हमे लगता है यह लैपटॉप ही खराब है। थोड़ा सा पैसा के कारण पूरा लैपटॉप ही खराब हो जाता है।
इसलिए हमें यू तो एक पेड एंटीवायरस यूज करना चाहिए। नहीं तो एक फ्री वाला एंटीवायरस तो हर हालत में इन्सटाल करा ही चाहिए,
हम एक बहुत ही अच्छा पेड एंटीवायरस है Quick Heal Total Security Antivirus, जिससे हमारा पीसी पूरी तरह सेफ रहता है
साथ ही एक फ्री एंटीवायरस का नाम बता रहे है जोकि 360 टोटल एंटीवायरस है जो कि बहुत ही Useful software है जो अच्छा कार्य करता है।
3. WinZip or WinRar
दोस्तो इसकी आवश्यकता काफी जगह पड़ती है जैसे कोई फाइल इमेल से डाउनलोड करते है या कोई फोल्डर को इमेल करना होता है तब इसकी आवश्यकता पड़ती है। इसके द्वारा ही हम फाइल को एक जगह जिप करते है और भेजते है।
4. Google Chrome
आजकल कम्प्युटर संबंधी हर कार्य इन्टरनेट के द्वारा ही किया जाता है, चाहे कोई जानकारी इन्टरनेट से लेना हो या कोई इमेल करना हो,
इन्टरनेट से कोई भी चीज सर्च करना हो तो गुगल क्रोम की आवश्यकता होती है, इसमें हर तरह के कार्य के लिए विकल्प मौजूद होते है, इसलिए इसको तो हर हालत में लैपटॉप में होना ही चाहिए।
5. AnyDesk
यह पीसी को कही दूर से बैठे हुए किसी दूसरे पीसी को इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है, जब भी हमारे पीसी में सॉफ्टवेयर संबंधी कोई खराबी आ जाती है या
कोई हेल्प लेने की आवश्यकता होती हो तो AnyDesk के इस्तेमाल से मैकेनिक के पास बिना गये रिमोटली ठीक करा ले सकते है, लेकिन इससे हार्डवेयर संबंधी समस्या का समाधान मुशकिल होता है।
6. Java Jdk
जब कोई जावा बेस्ड प्रोग्राम पीसी पर रन करना होता है तो इसकी आवश्यकता होती है, क्योंकि इसी के बेस पर कोई जावा प्रोग्राम रन करता है
7. Adobe Reader
इन्टरनेट से डाउनलोड होने वाले फाइल अधिकतर पीडीएफ फार्मेंट में होते है जिनको ओपन करने के लिए ऐसे तो बहुत सारे प्रोग्राम है
परन्तु यह सबसे अच्छा कार्य करता है क्योकि यह शुरुआत के दिनो से ही यूज किया जाता है एवं इसमें कोई परेशानी नहीं होती है
8. CutePdf Writer
जब कोई फाइल हार्डकॉपी रुप में चाहिए हो ताे हम प्रिन्ट कर लेते है लेकिन अगर हमें फाइल को इन्टरनेट से भेजना होता है तो उसे पीडीएफ फारमेट में भेजने की आवश्यकता होती है और पीडीएफ फारमेट में बदलने के लिए इसी प्रोग्राम की आवश्यकता होती है।
9. ZoomVC
आजकल कोरोना के कारण किसी के साथ मिटींग करना हो या बच्चो की पढ़ाई का काम होता जिसके लिए बाहर निकलना आवश्यक होता है और
बाहर निकलना न के बराबर हो तब हमे यह काम ऑनलाईन करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए इस Useful Software की आवश्यकता होती है।
Conclusion
दोस्तो ऐसे तो काफी सारे Useful Software आवश्यक होते है, लेकिन हम धीरे धीरे पीसी में लोड करा सकते है परन्तु उपर बताये गये सॉफ्टवेयर अगर आप रख ले तो परेशानी कम होगी, एवं इनके मदद से आप ऑनलाइन भी बाकी Useful Software लोड करा सकते है।
आशा करते है Hinditechsol का यह Useful Software से जुड़ी यह सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगो के साथ शेयर करें।