WhatsApp Web का कैसे उपयोग करें?

Rate this post

कभी-कभी WhatsApp के द्वारा कम्प्युटर के काफी फाईलों को भेजना पड़ता है। जोकि मोबाईल से भेजना आसान नहीं होता है या हमें पुरा दिन वाट्सअप्प का उपयोग करना होता है या फिर वाट्सअप्प के मैसेज को प्रिन्ट निकालना होता है तब कम्प्युटर पर वाट्सअप्प को चलाने की आवश्यकता होती है।

WhatsApp Web क्या है 

WhatsApp Web एक वाट्सअप्प का फीचर है। जिसके द्वारा हम वाट्सअप्प का उपयोग कम्प्युटर पर करते है।

अगर आप WhatsApp Web का इस्तेमाल करना जानना चाहते है तो आप को बताते है कि WhatsApp Web का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। इसके इस्तेमाल से काफी सारा काम कम्प्युटर से करना आसान हो जाता है।  आज इस पोस्ट के माध्यम से WhatsApp Web का कैसे उपयोग करें की जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे है। आप से अनुरोध है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़े, जिससे कि आप को WhatsApp Web काे उपयोग करने में कठिनाई न हो।

 

WhatsApp Web का कैसे उपयोग करें?

Firstly आइए अब शुरु करते है कि कैसे WhatsApp Web का उपयोग करें।

स्टेप-1 – सबसे पहले कम्प्युटर के ब्राउजर में web.whatsapp.com  ओपन करते है

how to use whatsapp web

स्टेप-2 – ओपन करते ही ब्राउजर में बार कोड दिखेगा

स्टेप-3 – फिर मोबाईल में WhatsApp के उपर के मेनू के तीन डाॅट पर क्लीक करेंगे

 

स्टेप-4 – फिर मेनू में तीसरे Option Linked Devices पर कि्लक करेंगे

स्टेप-5 – फिर मोबाईल में बार कोड स्कैनर ओपन हो जाएगा

how to use whatsapp web

स्टेप-6 – फिर स्कैनर से बार कोड को स्कैन  कर लेंगे

अन्य पढ़ेः-  UWatchFree 2023 : Should Download and Watch Bollywood Movies and TV Series

स्टेप-7 – स्कैन होते ही मोबाईल में जो WhatsApp है वह कम्प्युटर के ब्राउजर में काम करने लगेगा

Lastly आशा करते है कि इस पोस्ट के द्वारा WhatsApp Web का उपयोग करने की पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर WhatsApp Web का उपयोग करने में कोई परेशानी हो तो हमें कमेन्ट करें। अगर अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।

Manoj Verma
Manoj Vermahttp://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles