Whatsapp आजकल बहुत सारे लोग यूज करते है, काफी सारा वक्त उस पर बिताते है, आज के इस भागदौड़ की जिन्दगी में किसी के पास वक्त ही नहीं है एक दुसरे से मिलने जुलने के लिए
इसलिए अपने एहसास को अपने जज्बात को Whatsapp Status के माध्यम से ही जाहिर करना पसंद करते है, इसलिए Whatsapp Status का प्रचलन काफी बढ़ता जा रहा है।
आज इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नये तरह के Whatsapp Status की जानकारी दे रहें है, जिसका इस्तेमाल अपने एहसास एवं जज्बात को जाहिर करने के लिए किया जा सकता है,
प्यार करना सिखा है….नफरतो में मै अब और नही,
बस तु ही तो है इस दिल ❤ मे….. दूसरा कोई और नही.
हम तो रूठे दिलों को मनाने में रह गए,
गैरों को ही अपना दर्द सुनाने में रह गए,
और वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी,
मगर हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए…!
दुनिया न प्यार से चलती है
दुनिया न दोस्ती से चलती है
आजमा के देखलो ये दुनिया सिर्फ मतलब से चलती है
हमारे पास जो खुशियाँ है,
वो सब तेरे कारण से है,
कुछ तेरे रुठने से है,
कुछ तुझे मनाने से है।
जब किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लिजिए अपनी आँखे बंद,
क्या पता वो ख्वाबों में आ जाये…
ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी हो,
ना जाने कौन सी रात आखिरी हो,
मिलते जुलते रहिए एक दूसरे से
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी हो…
खुशियो से भरी हो आपकी जिन्दगी,
प्यार से भरा हो आपका पल,
दामन भी हो जाए छोटा आपका
इतनी खुशिया लेकर आए, आने वाला कल…
सब ने चाहा कि हम ना मिलें,
हम ने चाहा कि उसे गम ना मिलें,
अगर खुसी मिली है उसे हमसे जुदा होके,
तो दुआ है मेरी खुदा से, कि उसे कभी हम ना मिले।
सब ने चाहा की हम ना मिले,
हम ने चाहा की उसे गम ना मिले,
अगर ख़ुशी मिली है उसे हमसे जुदा होके,
तो दुआ है मेरी खुदा से, कि उसे कभी हम ना मिले