what is the best cryptocurrency to buy

Rate this post
cryptocurrency kya hai

Share Trading यानि Finance जगत मे एक टर्म बेहद Popular हो रहा है जिसको आजकल Cryptocurrency कहते है। हर कोई क्रिप्टोकरेंसी के बारे मे बात कर रहे है। तो आइए इस पोस्ट के माध्यम से आपको आसान भाषा मे समझाने की कोशिश करते है जिससे कि इस क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आपके मन मे कोई भी दुविधा नहीं रहे।

आजकल मिडिया में भी Cryptocurrency के काफी चर्चे चल रहे है। इसका कारण है इसमें होने वाला फायदा, जोकि हर तरीके से इसमें काफी ज्यादा होता है और वह भी कम समय में। इसलिए हर कोई ज्यादा फायदा पाने के लिए इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है।

Cryptocurrency क्या है ?

दुनिया के किसी भी देश को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए और आपसी लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए currency की जरुरत होती है। हर देश की आपनी अलग अलग currency होती है जैसे- भारत का रूपया, बांग्लादेश का टका, अमेरिका का डॉलर और भी जो देश है उसका भी अलग अलग करेंसी है। जोकि Mainly Physical Currency है जिसको आप हम देख सकते है, touch कर सकते है और नियम अनुसार किसी भी जगह या देश मे इसका इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन क्रिप्टोकर्रेंसी इससे अलग होती है, जिसे एक Digital Currency or virtual currency कहते है, इसको ना तो आप देख सकते है और ना ही touch कर सकते है। जिस तरह हम कैश या कार्ड को फिजिकल वॉलेट में रखते हैं, उसी तरह Cryptocurrency को डिजिटल वॉलेट मे रखा जाता है। पिछले कुछ सालो मे ऐसे करेंसी का काफी प्रचलन हो रहा है।

इसे भी पढ़े : WhatsApp Web का कैसे उपयोग करें?

Cryptocurrency के प्रकार कौन कौन है ?

types of cryptocurrency

देखा जाये तो वर्ल्ड मे 3100+ से ज्यादा क्रिप्टोकोर्रेंसी मौजूद है। लेकिन इसमें से कुछ ही क्रिप्टोकोर्रेंसी लोकप्रिय है। जैसे की
1. Bitcoin (BTC)
2. Ethereum (ETH)
3. Binance Coin (BNB)
4. Cardano (ADA)
5. Dogecoin (DOGE)
6. Tether (USDT)
7. Ripple (XRP)
8. Polkadot (DOT)
9. Internet Computer (ICP)
10. Stellar (XLM)
11. Wazir

अन्य पढ़ेः-  Digital Signature Setting for GST 2023

Cryptocurrency कैसे काम करती है

Cryptocurrency एक ऐसी करेंसी है जो Computer Algorithm पर बनी होती है। ये एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता, ये करेंसी किसी भी एक Authority के Control में नहीं होती है। लेकिन रूपया, टका, डॉलर, यूरो मुद्रा की तरह करेंसी की देख भाल किसी सरकार के द्वारा नहीं किया जाता है। ये एक Digital Currency होती है जिसके लिए Cryptography का प्रयोग किया जाता है।

आमतौर पर इसका उपयोग किसी वस्तु की खरीदारी या कोई service को खरीदने के लिए किया जाता है। आपको मे बता दूँ सबसे पहले क्रिप्टोकोर्रेंसी की शुरुआत 2009 मे Satoshi Nakamoto द्वारा जारी किया गया था जो Bitcoin थी।

शुरुआत मे बिटकॉइन इतनी प्रचलित नहीं थी, लेकिन धीरे धीरे इसका Rate आसमान छूने लगे। जिससे ये सफल हो गयी। देखा जाये तो 2009 से लेकर 2021 तक 4000 क्रिप्टोकोर्रेंसी बाजार मे मौजूद है, जो पीयर टू पीयर Electronic System के रूप मे काम करती है.

Cryptocurrency के फायदे

  • Cryptocurrency एक Digital Currency है जिसमे धोकाधड़ी की उम्मीद काफी कम होती है।
  • ज्यादा पैसा कमाने के लिए क्रिप्टोकोर्रेंसी मे निवेश करना फायदे मंद है। क्योंकि इसके कीमतों मे बहुत तेज़ी से उछाल आते रहते है,       इसलिए निवेश के लिए ये एक अच्छा विकल्प् बनता जा रहा है।
  • अधिकतर क्रिप्टोकोर्रेंसी वॉलेट में भी उपलब्ध है जिसके चलते ऑनलाइन खरीदारी, पैसा का लेनदेन बहुत सरल हो गया है।
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी को कोई Authority Control नहीं करता है जिसके चलते नोटबंदी और करेंसी का मुल्य घटने जैसा खतरा नहीं रहता है।
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी पूरी तरह से सिक्योर है बस आपको उसके लिए Authentication रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि ऐसे करेंसी ब्लॉकचैन पर आधारित है।
अन्य पढ़ेः-  OMR Full Form - Uses, Types, History & Advantages of OMR

Cryptocurrency के नुकसान

  • इसको कण्ट्रोल करने के लिए कोई भी Authority सरकार के पास नहीं है। जिससे Cryptocurrency की कीमतों मे बहुत ज्यादा उछाल या गिरावट आती रहती है जिसके चलते इसमे निवेश करना Risky होता है।
  • दूसरा नुकसान ये है की इसका इस्तेमाल केबल 2 लोगों के बीच में होती है इसलिए लोग अक्सर इसका गलत इस्तेमाल करते है।
  • तीसरा नुकसान, अगर आपके खाते को किसी ने हैक कर लिया तो आपका अकाउंट जो है वो पूरी तरह से खाली हो सकता है और फिर वो पैसा आपको कभी भी वापस नहीं मिलेगा

अब आपके मन मे ये सवाल आता होंगा कि क्या Cryptocurrency इंडिया मे ट्रेडिंग करना Legal है या नहीं? क्योंकि इंडिया मे बाकी और Country के हिसाब से थोड़ा सब अलग ही चलता है। तो मे बता दू April 2018 मे RBI ने क्रिप्टोकोर्रेंसी पे Banned लगा दिया था, परन्तु March 2020 मे Supreme Court ने इसपर से Banned हटा दिया और स्पष्ट रूप से कहा की Trading in cryptocurrency in India is totally legal. अगर बाहर Country के लोग इसका बेनिफिट ले रहे है तो इंडिया मे क्यों नहीं.

 

cryptocurrency buy or sell

Cryptocurrency मे इन्वेस्ट कैसे करे

शेयर मार्किट मे निवेश करने के लिए तो हमारे पास बहुत सारे विकल्प होते है, जैसे की बहुत सारे Stock Broker होते है इसी तरह Cryptocurrency Trading के लिए भी हमारे पास बहुत सारे web app mobile app प्लेटफार्म उपलब्ध है, जिसमे से एक अच्छा प्लेटफार्म है Coinswitch Kuber, Wazirx app जो की cryptocurrency मे ट्रेडिंग करने का ऑप्शन देता है। Coinswitch इंडिया मे सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहाँ पे हम cryptocurrency मे ट्रेडिंग कर सकते है। आप इसको play store से download करके 5 minute मे अकाउंट रजिस्टर करके ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते है।

अन्य पढ़ेः-  Share Trading: बिजनेस या जुआ है जाने ?

इसे भी पढ़े : IDBI Personal Loan Kaise Le

FAQ क्रिप्टोकरेंसी क्या है (Cryptocurrency in Hindi)

Q.   क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है इन हिंदी?

Ans. यह एक Digital Currency or virtual currency है,

Q. क्यों cryptocurrency नीचे जा रहा है?

Ans. चीन की ओर से Cryptocurrency लेन-देन पर बैन लगने की खबर से क्रिप्टो मार्केट नीचे जा रहा है

Q.    भारत की करेंसी क्या है?

Ans.  रूपया

Q.     अमेरिका की करेंसी क्या है?

Ans.   यू एस डाॅलर

Q.    क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें?

Ans.   Coinswitch इंडिया मे सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहाँ पे हम cryptocurrency मे ट्रेडिंग कर सकते है।

Q.    क्या बिटकॉइन भारत में वैध है?

Ans.   क्रिप्टोकरेंसी भारत में गैरकानूनी तो नहीं है. लेकिन, इन्हें रेगुलेट भी नहीं किया जाता है।

Q.    बिटकॉइन कब से चालू हुआ?

Ans. प्रथम संस्करण 0.1.0 /   9 जनवरी 2009
यू संस्करण 0.15.1 /   11 नवम्बर 2017

Q.    सबसे सस्ती क्रिप्टोकोर्रेंसी कौन सी है?

Ans.   कारनाडो

Cryptocurrency कैसे Buy Sell करें

Total Time: 5 minutes

इसके लिए सबसे पहले Wazirx नाम का एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेंगे

फिर रजिस्टर आपसन पर Click करके आधार पैन अपलोड करके खाता ओपन कर लेंगे

फिर बैंक खाता एड करेंगे

फिर Amount Add करके Buy Sell कर सकते है।

Manoj Verma
Manoj Vermahttp://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles