Keyboard Shortcuts for Windows: Computer का Use लगभग काफी लोग करते है। Windows में Cut, Copy और Paste जैसे Keyboard shortcuts के बारे में तो काफी लोगो को पता होता है।
लेकिन कम ही लोग होते हैं जिन्हें windows के सभी important keyboard shortcuts के बारे में पता होता है। ये keyboard shortcuts काम को जल्दी और आसानी से करने में काफी मदद करते हैं।
Mouse या Touchpad के बिना ही केवल Keyboard से आसानी से काम किया जा सकता है। इस पोस्ट में आपको Windows के Most Important Keyboard Shortcuts या Tricks के बारे में बताने जा रहे हैं जो कंप्यूटर पर काम करने वाले user को जरुर पता होना चाहिए.
Keyboard Shortcut for Windows Most Important:
Keyboard Shortcuts for Windows with Windows Key
#1. Win+D – Windows computer पर खुली हुई सभी Software Window को Minimize करने के लिए इस Shortcuts का इस्तेमाल किया जाता है, मतलब यह कि Keyboard पर Windows बटन के साथ D बटन दबाते ही कम्प्युटर सिस्टम पर खुले हुए सारे विंडोज अपने आप Minimize हो जाएगी।
#2. Win+L – अपने windows computer पर काम करते-करते अगर आप उसे Lock करना चाहते है, तो Windows बटन के साथ L बटन को Press कीजिए। इससे आपका सिस्टम Lock हो जाएगा और फिर उसे बिना Password के खोलना मुश्किल होगा।
Keyboard Shortcut for Windows with Alt Key
#3. ALT+Tab – अगर आपके computer पर कभी कोई प्रोग्राम Windows खुली हुई हो और आप जल्दी जल्दी एक विंडो से दूसरी पर Shift होना चाहते हैं, तो Mouse से क्लिक करने के अलावे आप ALT+Tab का Use करके प्रोग्राम में अपने काम को बहुत तेज कर सकते हैं।
#4. Alt+F4 – System पर खुली हुई किसी भी Software Window या page को बंद करने के लिए आप Alt+F4 shortcut का इस्तेमाल कर सकते हैं। Mouse की बजाय इस Keyboard Shortcuts से आप ज्यादा तेजी से खुली हुई विंडोज को बंद कर सकते है। सभी विंडो बंद होने के बाद भी अगर आप इन बटनों को पुनः प्रेस करें तो आपका सिस्टम Shut Down भी हो जाएगा।
Keyboard Shortcut for Windows with CTRL Key
#5. CTRL+F – Windows Computer पर खुली किसी भी विंडो में जैसे Microsoft Word या Windows का कोई Hard Disk Partition हो, उस पर कोई भी Texts या File को खोजने के लिए आप CTRL+F Keyboard shortcuts का इस्तेमाल करके उसे खोज सकते हैं।
#6. CTRL + (-)/(+) अगर आप Browser पर Website surfing कर रहे है और कोई Text, Image या Page आपको Zoom करके देखना है तो आप CTRL के साथ प्लस (+) बटन को दबाकर Page zoom बढ़ा सकते हैं। ऐसे ही CTRL बटन के साथ माइनस (-) बटन को दबाकर आप web page को zoom out यानि छोटा आकार में करके देख सकते हैं।
#7. CTRL + PgUp/ PgDn – Browser पर काम करते समय एक टैब से दूसरे टैब में जाने के लिए आप CTRL बटन के साथ PgUp या PgDn को दबाकर बहुत तेजी से आगे या पीछे किसी भी टैब पर जा सकते है।
इन्हें भी पढ़े – Best Netflix Web Series 2021
Keyboard Shortcut for Windows with Function Key
#8. F2 – अगर आप Windows System पर किसी भी File को Rename करना चाहते हैं तो उस File को सलेक्ट करके बस F2 फंक्शन बटन को प्रेस करें। फाइल का Name Highlight हो जाएगा, फिर आप उसे Edit कर पाएंगे।
#9. F5 – Windows पर काम करते-करते Computer अचानक ही हैंग हो जाना आम बात है। ऐसे में F5 बटन प्रेस करके आप अपने सिस्टम को Refresh कर सकते हैं। इससे Computer का speed फास्ट हो जाएगा।
#10. F11 – Browser पर सर्फिंग के दौरान अगर आपको विंडो को Full Screen में देखना हो तो तुंरत F11 बटन को Press कीजिए और आपकी ब्राउजर विंडो फुल स्क्रीन मे बदल जाएगी। इसी Key को दोबारा प्रेस करने से ब्राउजर विंडो फिर से Normal Mode में आ जाएगी।
इन्हे भी पढ़े – Home Credit Loan App Se Loan Kaise Le Hindi 2021
Windows Ke Other Most Important Keyboard Shortcuts:
* विंडो को बायीं तरफ करने के लिए | – Windows key + Left – Screen |
* विंडो को दायीं तरफ करने के लिए | – Windows key + Right – Screen |
* विंडो को बड़ा (Maximize) करने के लिए | – Windows key + Up – Screen |
* विंडो को Minimize करने के लिए | – Windows key + Down – Screen |
* Task View ओपन करने के लिए | – Windows key + Tab |
* Application के बीच में स्विच करने के लिए | – Alt + Tab |
* Virtual Desktop सेट करने के लिए | – Windows key + Ctrl +D – |
* मौजूदा virtual desktop को बंद करने के लिए इसका इस्तेमाल करें | – Windows key + Ctrl + F4 – |
* Virtual desktop के बीच स्विच करने के लिए | – Windows key + Ctrl + Left/Right arrow |
* Computer एक्शन सेंटर को ओपन करने के लिए | – Windows key + A |
* Computer Game ओपन होने के दौरान गेम बार को खोलने के लिए | – Windows key + G |
* Setting खोलने के लिए | – Windows key + I |
* कनेक्ट Quick एक्शन को खोलने के लिए Use करें, | – Windows key + K |
* Computer को लॉक और अकाउंट स्विच करने के लिए | – Windows key + L |
* सभी विंडोज को Minimize करने के लिए Use करें | – Windows key + M |
* Dialog Box रन करने के लिए | – Windows key + R |
* Search Bar को ओपन करने के लिए | – Windows key + S |
* टास्कबार में पिन App को ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | – Windows key + Number |
* नेरेटर को ओपन करने के लिए यूज करें | – Windows key + Enter |
* एक्टिव विंडो को छोड़कर अन्य सभी विंडो को Minimize करने के लिए | – Windows key + Home |
* Screenshot लेने के लिए | – Windows key + PrtScn |
* Desktop Windows को स्ट्रैच करने के लिए | – Windows key + Shift + Up arrow |
तो दोस्तों ये थी कुछ Windows Ke Most Important Keyboard Shortcuts. इन keyboard shortcuts का इस्तेमाल करके आप अपने काम को fastly कर सकते हैं.