Last Updated on 13/01/2023 by Manoj Verma
Indane Gas Mobile से बुक करने के लिए मोबाईल नं0-7718955555 नं0 पर रजिस्टर्ड मोबाईल नं0 से Call किया जाता है

- Call करने पर IVR पर Consumer no को Confirm कराया जाता, फिर रिफिल बुक करने के लिए 1 नं0 बटन दबाने के लिए कहा जाता है,
- अब मोबाईल पर दिये निर्देशो के अनुसार की पैड से 1 नं0 दबाएगें,
- 1 नं0 को दबाते ही आपकी रिफिल बुकिंग का अनुरोध स्वीकार कर ली गयी है, ऐसा संदेश सुनाया जाता है, और रिफिल बुक हो जाता है।
- फिर रिफिल बुकींग नं0 प्राप्त हो जाती है
इस तरह से बुकींग मोबाईल द्वारा कराया जाता है।