Digital Signature Setting: डिजिटल सिगनेचर एक सिक्युरिटी टोकन है। जिसमें पार्टी के सिग्नेचर को Encrypt Mode में स्टोर कर दिया जाता है। जब पार्टी के कागजात को सत्यापित करने की आवश्यकता होती है तब डिजिटल सिग्नेचर से उसे सत्यापित कर दिया जाता है।
इसमें किसी प्रकार त्रुटि की सभांवना नहीं होती है। इसलिए आज के समय में इन्कम टैक्स रिटर्न फाईलिंग के लिए इसे बहुत ही आवश्यक कर दिया गया है।
क्योंकि अब मैनुअल सिगनेचर न के बराबर उपयोग हो रहा है। आज के युग में किसी के पास समय नहीं है। सभी जल्दी से जल्दी काम हो जाय ऐसा ही सोचते है।
Firstly, बहुत सारे रीटर्न में इन्कम टैक्स ने डिजिटल सिगनेचर आवश्यक कर दिया है। इसलिए डिजिटल सिग्नेचर के बारे में पुरी जानकारी होना अत्यन्त ही आवश्यक है।
लेकिन इसके इस्तेमाल करने के लिए इसका Setting Configuration करना होता है। इस पोस्ट के माध्यम से DSC Setting Configuration के बारे में हिन्दी में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।
In This Article
- 1 मुख्यत तीन प्रकार डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) के होते है
- 2 डिजिटल सिग्नेचर (DSC) की वैलेडिटी कब तक होती है
- 3 इन्हे भी पढ़े – Home Credit Loan App Se Loan Kaise Le Hindi 2021
- 4 डिजिटल सिग्नेचर (DSC) का उपयोग कहाँ कहाँ होता है
- 5
- 6 महत्वपुर्ण साॅफ्टवेयर डिजिटल सिग्नेचर (DSC) का उपयोग करने के लिए
- 7 डिजिटल सिग्नेचर सेटिंंग Configuration कैसे किया जाता है
मुख्यत तीन प्रकार डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) के होते है
- क्लास – 1
- क्लास – 2
- क्लास – 3
डिजिटल सिग्नेचर (DSC) की वैलेडिटी कब तक होती है
- एक वर्ष
- दो वर्ष
- तीन वर्ष
इन्हे भी पढ़े – Home Credit Loan App Se Loan Kaise Le Hindi 2021
डिजिटल सिग्नेचर (DSC) का उपयोग कहाँ कहाँ होता है
- डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग पहचान एवं कागजात की वैधता पुष्टि करनी होती है वहाँ पर की जाती है। जैसे कि इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद सत्यापित करने के लिए पहले मैनुअल हस्ताक्षर किया जाता था। जिसमें काफी समय लग जाता है। हस्ताक्षर करने बाद उसे कोरियर द्वारा भेजना होता है। कोरियर प्रोसेसिंग ऑफिस में पहुंचने के बाद आगे कि कारवाई शुरु होती है। लेकिन डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करने पर यह काम पाँच मिनट में ही आगे कि कारवाई शुरु हो जाता है। इसलिए इसका प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही साथ कागजातो का गलत इस्तेमाल भी नहीं हो पाता है।
- DSC का उपयोग ऑनलाईन किये गये कार्य के लिए भी किया जाता है।
- डिजिटल सिग्नेचर (DSC) का उपयोग ऑनलाईन जी.एस.टी. रिटर्न फाइल करने में भी किया जाता है।
- ऑनलाईन टेंडर सबमिट डिजिटल सिग्नेचर के बिना हो ही नहीं सकता है। करने में का इस्तेमाल सुरक्षा
महत्वपुर्ण साॅफ्टवेयर डिजिटल सिग्नेचर (DSC) का उपयोग करने के लिए
- Java 6 Jre update 31
- Java 7 Jdk update 45
- Java 7 Jre update 51
- Java 8 Jre update 261
- emudhra emsigner
इन्हे भी पढ़े – Keyboard Shortcut for windows
डिजिटल सिग्नेचर सेटिंंग Configuration कैसे किया जाता है
Step – 1 Install All necessary software install
Step – 2 Secondly, Go to https://Chrome:flags > Certificate > Enable > Relaunch
Step – 3 Go to Tool–>Internet Option–>Security–>Custom level,
Step – 4 you will find two options –
(i) “Automatic prompting for Activex control”. Please click on Enable next
(ii) “Download unsigned Activex Control”. Click on Prompt then click on and save
Lastly,
उपर बताए स्टेप को फोलो कर के आप डीएससी से जुड़े समस्या का समाधान कर सकते है, आशा करते है इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके फायदेमंद होगें, हमारे वेबसाइट पर जानकारी के लिए आने के लिए धन्यवाद।
FAQ
What is DSC setting?
How do I know if DSC is working?
How do I map a digital signature?
How do you sign using DSC?
What is the validity of digital signature?
How do you digitally sign a PDF?
How can I extend my digital signature?
Can digital signature be copied?
Can we use DSC without token?
What is Class 2 and Class 3 DSC?
What is the validity of digital signature?
Can a person have 2 DSC?
Who needs digital signature?
How do I create a class 3 digital signature?