SSC Full Form Kya Hai – हिन्दी में जानकारी

Rate this post

SSC FULL FORM क्या है और GOVERNMENT JOBS में SSC का क्या महत्व है –

SSC Full Form In English या SSC Full Form in Hindi  बहुत कम लोग जानते है क्योंकि ज्यादातर SSC ही बोलते है, आज इस पोस्ट में बताएंगे कि SSC Full Form क्या है? SSC का Full Form in English Staff Selection Commission एवं हिन्दी में कर्मचारी चयन आयोग होता है

Staff Selection Commission (SSC) की परीक्षा केंद्र सरकार के अधीन ली जाती है. SSC के Exam में हर साल लाखों विद्यार्थी शामिल होते है जिससे कि वो SSC यानि Staff Selection Commission के Exam को clear करके Government Jobs प्राप्त कर सके.

Staff Selection Commission के द्वारा विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है. Staff Selection Commission (SSC) के लिए 10th पास होने वाले भी अपनी योग्यता के अनुसार फॉर्म भर सकते है.

Staff Selection Commission (SSC) के Exam कई चरणों में SSC द्वारा कई प्रकार से लिए जाते है.

ssc full form post

 

STAFF SELECTION COMMISSION में किन -किन पदों पर कितने EXAM लिए जाते हैं –

  • SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL),
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL),
  • Junior Engineer,
  • Junior Hindi Translator,
  • SSC Multitasking,
  • Central Police Organization,
  • Stenographer,

SSC इतने पदों पर Exam लेती है.

 आइये अब बात करते हैं इन EXAM और इनकी POST के बारे में –

SSC COMBINED GRADUATE LEVEL EXAM (SSC CGL)

SSC की इस Post का नाम पढ़ने पर समझ में आ रहा होगा कि यह उन Students के लिए है जो अपनी Graduation की डिग्री Complete कर चुके हैं,

इसका Exam 4 Steps में आयोजित की जाती है-

Step1: Computer Based Examinations (P.T.)

Step2: Computer Based Examinations (Main)

Step3: Pen and Paper Mode

Step4: Computer proficiency Test / Skill Test

उपरोक्त Steps में 3 Step यथा 1,2,3 सभी Students के लिए जरूरी होती है जबकि आखिरी step 4, सिर्फ उन्हीं के लिए आवश्यक है, जिनकी Post Computer Typing जरूरी हो.

Step 1 के Exams में Subjects निम्नलिखित हैं –

  • General intelligence and Reasoning
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude

Step 2 के Exams में Subjects निम्नलिखित हैं –

  • Quantitative Abilities
  • English language and Comprehension
  • Statistics
  • General Study (finance & economics)

And Last 3 स्टेप हैं –

  • Pen and Paper Mode

और हम आपको यह पहले ही बता चुके हैं कि, Step 4 Computer Typing के लिए है.

SSC CGL POST NAME LIST

  1. Assistant Audit Officer
  2. Inspector Examiner (CBEC)
  3. Income Tax Inspector (CBDT)
  4. Assistant (MEA)
  5. Central Excise Inspector (CBEC)
  6. Preventive Officer Inspector (CBEC)
  7. Assistant Enforcement Officer (AEO)
  8. Assistant (CVC)
  9. Assistant (AFHQ)
  10. Assistant (Ministry of Railway)
  11. Assistant (Intelligence Bureau)
  12. Assistant Section Officer (CSS)
  13. Sub Inspectors (CBI)
  14. Assistant (Other Ministries)
  15. Divisional Accountant (CAG)
  16. Inspector Narcotic
  17. Assistant (Other Ministries)
  18. Sub Inspectors (NIA)
  19. Statistical Investigator
  20. Inspector (Dept. of Post)
  21. Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
  22. Auditor C&AG
  23. Auditor CGDA
  24. Auditor CGA
  25. Tax Assistant CBEC
  26. Tax Assistant CBDT
  27. Accountant / Junior Accountant Offices under C & AG
  28. Accountant / Junior Accountant Offices under C G A & others
  29. Senior Secretariat Assistant
  30. Compiler (Registrar General of India)

SSC COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL एग्जाम (SSC CHSL)

इसका Exam 3 चरणों में लिया जाता हैं-

Step1: Computer Based Examination

Step2: Descriptive Paper

Last Step 3: Typing Test / Skill Test

SSC CHSL के 4 Subjects निम्नलिखित हैं-

  • English Language
  • General intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • General Awareness

SSC CHSL POST NAME LIST

  1. Postal Assistant (PA) / Sorting Assistant (SA)
  2. Data Entry Operator (DEO)
  3. Lower Division Clerk (LDC)
  4. Court Clerk (CC)

इसके अंतर्गत LDC, Clerk आदि का Post निकलती है.

JUNIOR ENGINEER (JE)

यह Exam उन Students के लिए ली जाती है जिन्होंने Engineering की डिग्री हासिल कर ली हो या Engineering में Diploma या B .Tech किया हो, SSC में यह Exam Qualify कर वह Students Junior Engineer के पद पर काम कर सकते हैं.

यह Exam 2 Step में दिया जाता है-

Step1: Computer Based Mode

Step2: Written Examination

इस Exam के 2 Subjects निम्नलिखित होते हैं-

  • General Intelligence Reasoning
  • General Awareness

इस प्रकार आप SSC के इस एग्जाम को Clear करके Junior Engineer बन सकते हैं.

JUNIOR HINDI TRANSLATOR  (JHT)

इस Examination को पास करने के लिए Student को हिंदी और English दोनों ही भाषा का ज्ञान होना चाहिए, SSC के इस Paper को Clear करके आप हिंदी अनुवादक के पद पर भी काम कर सकते हैं.

इस Post के लिए भी आपको 2 Step में पेपर पास करना पड़ता हैं,

Step1: Computer Based Mode

Step2: Descriptive paper

Junior Hindi Translator Subject

इसमें Student को 3 Subjects की पढ़ाई करनी होती है,

  • General Hindi
  • General English
  • Translation and Essay

SSC MULTITASKING

यह SSC में 10 class से Pass Students के लिए एकदम सही परीक्षा है जो Students 10 Class के बाद सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हो तो वह Students SSC Multitasking का Paper दे सकते है.

SSC Multitasking के लिए भी आपको दो पेपर देने पड़ते है जिसके बाद आपका SSC Multitasking Staff के लिए चयन किया जाता है.

Step1: Objective Type paper

Step2: Descriptive Type paper

SSC Multitasking Subject

  • General Intelligence And Reasoning
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English Language

SSC MULTI-TASKING POST NAME LIST

  • Multi-tasking (Non-technical) Staff
  • Group “C” Non-gazette
  • Non-ministerial Post

CENTRAL POLICE ORGANIZATION(CPO)

SSC के अंतर्गत ही Central Police Organization(CPO) Post भी आता है और इसके नाम से ही पता चलता है कि, यह केंद्र सरकार द्वारा पुलिस कर्मंचारियों के चयन की परीक्षा है. अतः जो Students इस Exam को देना चाहते है उनके पास Graduation की Degree अवशय होनी ही चाहिए,

जो Students Police में भर्ती होना चाहते है, उन्हें यह Paper देना होगा. इसके लिए भी आपको 2 Paper देना पड़ता हैं जोकि दोनों ही Paper Computer Based हैं.

Central Police Organization(CPO) के निम्नलिखित Subjects  होते हैं –

  • General Intelligence And Reasoning
  • English Comprehension
  • Quantitative Aptitude
  • General knowledge and General Awareness

CENTRAL POLICE ORGANIZATION(CPO) POST NAME LIST

  1. Sub-Inspector in Delhi Police
  2. Sub-Inspector BSF
  3. Sub-Inspector CISF
  4. Sub-Inspector CRPF
  5. Sub-Inspector ITBPF
  6. Sub-Inspector SSB
  7. Assistant Sub-Inspector CISF

इनको भी पढ़े – Easy Small Ideas in Hindi

STENOGRAPHER

Stenography एक ऐसी लेखन प्रक्रिया है जिसमें सामान्य लेखन कि बजाय अधिक गति से लिखने के लिए छोटे-छोटे प्रतीकों का उपयोग किया जाता है. इसमें Computer Based एग्जाम होता है, यह C और D Grade श्रेणी में आता है.

इसके लिए 3 Subjects निम्नलिखित है-

  • General Intelligence And Reasoning
  • General Awareness
  • English Language and Comprehension

SSC के लिए तैयारी कैसे करे-

आज के समय में सरकारी नौकरी को हर कोई पाना चाहता है. इसको पूरा करने के लिए हर साल लाखों लोग SSC के Exam में बैठते हैं, पर उनमें से कई लोग अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाते है. इसके लिए हम SSC की तैयारी कैसे करे इसके बारे में हम आपको कुछ बेसिक जानकारी दे रहे हैं.

SCHEDULE (TIME-TABLE)

आज भी सरकारी नौकरी या SSC की तैयारी करने वाले लोग अपना पढ़ाई का Schedule नहीं बना पाते है जिससे वह सरकारी नौकरी से दूर हो जाते है और अगर वह पढ़ाई का Schedule बना लेते है तो फॉलो नहीं कर पाते है, यह SSC में पास न होने का एक बड़ा कारण है, इसलिए अपना Study Schedule बनाये और उसे पूरी मेहनत से फॉलो करे.

TARGET ACHIEVEMENT

अक्सर लोग अपना टारगेट बनाकर पढ़ाई तो शुरू कर देते है, परतु अपना टारगेट पूरा नहीं होने पर वह निराश हो जाते हैं और उसे फॉलो करना छोड़ देते हैं जिनसे उन्हें पढ़ाई में नुकसान उठाना पड़ता है, इसलिए छोटे – छोटे टारगेट बनायें और उन Target को Achieve करे.

ASK MORE AND MORE QUESTION

जब आप किसी Exams या फिर SSC की तैयारी करते हैं तो आपके मन में बहुत से सवाल होते हैं तो उन सवालो को नजरअंदाज न करे उन Doubts को Clear करे.और अधिक से अधिक सवालो को पूछे और उनके Doubts को Clear करे.

SSC से जुडी तमाम जानकारियों को नीचे दी SSC की OFFICIAL WEBSITE पर देखा जा सकता हैं.

SSC की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे

अन्य पढ़ेः-  Easy Small Business Ideas in Hindi | सरल कम लागत वाले लघु एवं फायदेमंद व्यवसाय
Manoj Verma
Manoj Vermahttp://hinditechsol.com
Blogger, Website Developer, Website Designer, IT Professional

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

669FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles